मैनपुरी: नशे में धुत्त सिपाहियों ने ढाबे में जमकर काटा हंगामा, अधिकारियों को नहीं देते बन रहा जवाब

Published : Jul 16, 2022, 01:50 PM IST
मैनपुरी: नशे में धुत्त सिपाहियों ने ढाबे में जमकर काटा हंगामा, अधिकारियों को नहीं देते बन रहा जवाब

सार

यूपी के मैनपुरी जिले में पुलिसकर्मियों ने ढाबे में खाना खाने के बाद जमकर हंगामा किया। ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों ही नशे की हालत में धुत्त थे और इसी वजह से उन्होंने ऐसी हरकत की। इतना ही नहीं बिल मांगने पर वर्दी का रौब झाड़ते हुए कर्मचारियों से भी अभद्रता की। 

मैनपुरी: उत्तर प्रदेश के जिले मैनपुरी से पुलिसकर्मियों का एक अलग ही कारनामा सामने आया है। शहर में स्थित एक ढाबे में तीन सिपाहियों ने खाना खाने के बाद जमकर हंगामा किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कुर्सियां भी तोड़ी। उनके द्वारा की जा रही ऐसी हरकतों का किसी ने वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। जिसके बाद बवाल मच गया। ऐसा बताया जा रहा है कि तीनों सिपाही नशे में है। इस मामले में अधिकारी अभी कुछ भी कहने से बच रहे है। 

सीसीटीवी में सिपाही दिखे इस हालत में
जानकारी के अनुसार शहर के भोगांव रोड स्थित एक ढाबे पर कार से पहुंचे तीन सिपाहियों ने खाना खाने के बाद जमकर हंगामा किया। क्योंकि वह तीनों नशे में इतने धुत्त थे कि खाना खाने के बाद जमकर बवाल किया। इसका वीडियो शुक्रवार को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। ढाबे के सीसीटीवी फुटेज में एक सिपाही कार में बैठता नजर आ रहा है तो वहीं एक तो खुद को संभाल भी नहीं पा रहा था। साथ ही एक सिपाही ढाबा पर कुर्सी तोड़ते भी नजर आया। काफी देर तक ढाबा पर हंगामा चलता रहा।

रुपए मांगने पर सिपाहियों ने किया झगड़ा
ढाबे में इस तरह के व्यवहार के बाद ढाबा संचालक ने इस मामले में शिकायत की। दो सिपाही जहां पुलिस लाइन के, वहीं एक उच्च अधिकारी का गनर बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो को लेकर जब पुलिस अधिकारियों से जानकारी ली गई तो वह भी अनभिज्ञता जाहिर करते हुए कुछ भी कहने से बचते नजर आए। ढाबा संचालक का कहना है कि सिपाही झगड़ा रुपये मांगने पर करने लगे। आगे और जब खाना खाने के बाद रुपये मांगे गए तो वह खुद को पुलिस वाला बताते हुए रौब दिखाने लगे। कर्मचारियों से भी अभद्रता की गई। एएसपी मधुवन कुमार ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। वीडियो सामने आने के बाद मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

शाहजहांपुर: ग्राम प्रधान की अनोखी पहल, अमृत महोत्सव को लेकर देशभक्ति में डूबा नजर आया पूरा गांव

राष्ट्रपति उम्मीदवार यशंवत सिन्हा ने मुलायम को बताया था ISI एजेंट, बीजेपी ने पूछा इस पर क्या बोलेंगे अखिलेश

शुकदेव आश्रम में डिप्टी CM केशव मौर्य ने मेधावी छात्रों को किया सम्मानित, बोले- सरकार व समाज रथ के दो पहिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर