
मैनपुरी: यूपी के मैनपुरी के किशनी थाना क्षेत्र के गांव महिगवां से आज नवरात्रि के पहले दिन ही एक दिल को दहलाने वाली खबर सामने आई है। जिसमे ये पता चला है कि लगभग 11 मजदूर घायल हो गए है और 2 मजूदरों की मौत हो गई है। जिसके बाद से उनके परिवार में मातम छाया हुआ है।
मजदूर की लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा
आज सुबह ही कई घरों की खुशियां मातम में तब्दील हो गए गई है। मैनपुरी में मजदूरों की लापरवाही बाकी मदजूरों को महंगी पड़ गई है। जानकारी के अनुसार शनिवार को गांव में निर्माणाधीन मकान का आधा लिंटर पड़ चुका था। जिसके बाद शटरिंग की बल्ली खिसक गई। दरअसल लिंटर डाल रहे मजदूर बल्ली को ठीक करने के लिए शटरिंग के नीचे पहुंचे। इसी बीच लिंटर अचानक शटरिंग सहित मजदूरों के ऊपर गिर पड़ा।
कई मजदूर घायल, 2 की मौत
हालांकि इस हादसे में अभी तक ये खबर सामने आई है कि 11 मजदूर घायल हुए हैं और 2 मजदूरों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मलबे में दबने से प्रेमपाल जिसकी उम्र 38 साल है और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। वहीं सुखवीर नाम के मजदूर की सैफई मेडिकल कॉलेज में मौत हो गई। बता दें कि अन्य घायलों का इलाज चल रहा है।
राहत बचाव कार्य जारी
निर्माणाधीन मकान की छत गिरने से हुए हादसे के बाद से शासन और प्रशासन भी आनन-फानन में एक्शन लेते हुए जेसीबी की मदद से राहत बचाव कार्य में जुट गया है और जेसीबी की मदद से मलबा हटाया जा रहा है। अभी तक 7 लोगों को निकाला जा चुका है। वहीं 1 व्यक्ति की मौत हो गई है और 1 व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।