शाहजहांपुर में खाना बनाने के दौरान गैंस के फटने से तीन महिला आग की चपेट में आ गई। तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में ले लिया। इस हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसरा है। तो वहीं मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश में बीते दिनों गैंस सीलेंडर लीक होने से कई हादसे हुए है। लोगों की लापरवाही के चलते इस तरह के हादसे में लोगों की जान तक चली गई। गैंस का लीक होना लोगों को समझ नहीं आता और अचानक से वहां जाने के बाद बड़ा हादसा हो जाता है। इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में शनिवार को दर्दनाक हादसा हुआ। जहां खाना बनाते समय सिलेंडर में आग लग जाने से वहां पर मौजूद तीन महिलाओं की जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शादी समारोह के आयोजन की वजह से मेहमान थे इकट्ठा
जानकारी के अनुसार यह घटना थाना कलान अंतर्गत विक्रमपुर गांव की है। इस घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। इतना ही नहीं पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल है। फिलहाल मौके पर राहत और बचाव का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शाहजहांपुर में रसोई गैस सिलेंडर फटने की दुर्घटना में हुई जनहानि पर गहरा शोक प्रकट किया है। मुख्यमंत्री ने आत्माओं की शांति की कामना करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने बताया कि थाना कलान अंतर्गत विक्रमपुर गांव में ओमवीर यादव के घर में कल शादी समारोह का आयोजन होना था। इस दौरान काफी मेहमान इकट्ठे थे।
गैंस सिलेंडर फटने से इन तीनों की मौके पर हो गई मौत
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संजीव बाजपेई ने आगे बताया कि शनिवार की शाम को खाना बनाते समय गैस सिलेंडर में आग लग गई। जिसके बाद सिलेंडर फट गया और वहां पर बैठी नीलम देवी (35), मुन्नी देवी (60) और गंगा देवी (65) आग की लपटों में घिर गई। आगे कहते है कि काफी वृद्ध होने की वजह से वह लोग भाग नहीं पाई और आग की चपेट में आ गई। जिसके चलते घटनास्थल पर ही तीनों की मौत हो गई। हादसे होने पर सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पूरे गांव में दुर्घटना के बाद से मातम पसर गया है।
शादी की रात दुल्हन खेलने लगी जुआ, करोड़ों रुपए जीती मगर खुश नहीं हुई, जानिए क्या हुआ उसके साथ