योगी सरकार का बड़ा फैसला, मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम होगा अयोध्या एयरपोर्ट का नाम, कैबिनेट से मिली मंजूरी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा रखने की घोषणा कर दी थी। वहीं, अयोध्या में हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आकार देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस हवाईपट्टी को बड़े विमानों के लिए तैयार किया जा रहा है।
 

Asianet News Hindi | Published : Nov 25, 2020 10:08 AM IST

लखनऊ (Uttar Pradesh) । अयोध्या में निर्माणाधीन एयरपोर्ट का नामकरण अब मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा किया गया है। एक दिन पहले ही यूपी कैबिनेट से इसे मंजूरी मिली है। अब यूपी सरकार इस प्रस्ताव को पहले विधानसभा से अनुमोदित कराएगी। इसके बाद भारत सरकार को भेजा जाएगा। बता दें कि योगी सरकार रामनगरी अयोध्या (Ayodhya) को नंबर वन धार्मिक पर्यटन डेस्टिनेशन (global religious tourism spot) के रूप में विकसित कर रही है। एयरपोर्ट बन जाने से अयोध्या के साथ इसके आस-पास के पर्यटन स्थल भी विकसित होंगे।

सीएम ने की थी पहले ही घोषणा
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पहले ही अयोध्या में प्रस्तावित एयरपोर्ट का नाम मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम हवाई अड्डा रखने की घोषणा कर दी थी। वहीं, अयोध्या में हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे का आकार देने के लिए तेजी से काम किया जा रहा है। इस हवाईपट्टी को बड़े विमानों के लिए तैयार किया जा रहा है।

Latest Videos

600 एकड़ जमीन उपलब्ध करा रही सरकार
बताते हैं कि राज्य सरकार अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के लिए लगभग 600 एकड़ भूमि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण को उपलब्ध कराएगी। हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में विकसित करने और अन्य जरूरी निर्माण कार्यों के लिए 525 करोड़ रुपए की मंजूरी दी गई है।

263.47 एकड़ जमीन खरीदने पर खर्च हुआ 525.91 करोड़
मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम एयरपोर्ट के पूर्व के मास्टर प्लान के अनुसार राज्य सरकार ने 263. 47 एकड़ भूमि खरीदने के लिए 525. 91 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। प्रदेश सरकार के नागरिक उड्डयन एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री नंद गोपाल नंदी ने हाल ही में कहा था कि अब तक 525 करोड़ रुपए स्वीकृत हो चुके हैं, जिसमें 300 करोड़ रुपए अब तक खर्च किया जा चुका है।

ये है तैयारी
अयोध्या स्थित हवाई पट्टी को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट का आकार देने के लिए तेजी से कार्य किया जा रहा है। इस हवाई पट्टी को बडे़ विमानों के लिए तैयार किया जा रहा है। पहले चरण में यहां ए321 और दूसरे चरण में कोड-ई बी777.300 श्रेणी के विमानों का संचालन शुरू किया जाएगा।

यह भी पढ़े

खुशखबरीः यूपी में 9000 करोड़ का निवेश करेंगी ये 28 विदेशी कंपनियां, लाखों लोगों को मिलेगा रोजगार

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
सिर्फ एक क्लिक आपको पहुंचा सकता है जेल, आपके फोन में भी तो नहीं हैं ऐसे वीडियो । Child Pornography
Shocking Video: उत्तराखंड में दरका पहाड़ और बंद हो गया हाईवे #Shorts
CM बनते ही दूसरी कुर्सी पर बैठी Atishi , आखिर क्यों बगल में खाली छोड़ दी 'गद्दी' । Arvind Kejriwal
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?