Inside Story: काशी की गंगा आरती में आम श्रद्धालु की तरह शामिल हुईं ममता, 2024 चुनाव के लिए बना रहीं जगह

उत्तर प्रदेश में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल बनारस पहुंची। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध की गंगा आरती में हिस्सा ली। ममता बनर्जी बनारस एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंची। 2024 में ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में चुनाव लड़ेंगी। चुनाव में सहयोगी दलों के साथ गठबंधन के दम पर सरकार बनाने की कोशिश करेंगी। 

Asianet News Hindi | Published : Mar 3, 2022 5:09 AM IST / Updated: Mar 03 2022, 10:41 AM IST

अनुज तिवारी
वाराणसी:
उत्तर प्रदेश में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी कल बनारस पहुंची। जहां उन्होंने विश्व प्रसिद्ध दशाश्वमेध की गंगा आरती में हिस्सा ली। ममता बनर्जी बनारस एयरपोर्ट से सड़क मार्ग द्वारा दशाश्वमेध घाट पहुंची। रास्ते में ममता बनर्जी का जगह-2 विरोध किये जाने की तस्वीर सामने आई। एक तस्वीर ऐसी भी सामने आई जहां ममता बनर्जी गो बैक के नारे कुछ युवा लगाते दिखाई दिए। ममता के करीबी ने बताया कि ममता दीदी गाड़ी से उस समय उतर गयी और वजह जाना और तंज कसते हुए कहा कि " हमें आप लोगों से यहीं उम्मीद थी " 

सीढ़ियों पर बैठकर ममता ने देखी आरती 
ममता बनर्जी का बनारस आना और यू साधारण तरीके से बनारस के गंगा घाट की सीढ़ियों पर गंगा आरती देखना उनके साधारण व्यक्तित्व को दिखा गया। ममता बनर्जी कल जब बनारस के गंगा घाट पर पहुंची तो उनके लिए आरक्षित जगह की गई थी। जहां वह बैठकर गंगा आरती देखी लेकिन ममता बनर्जी वहां न जाकर बनारस के गंगा घाट की सीढ़ियों पर अपने सहयोगियों के साथ आरती में सम्मिलित हुई। ममता बनर्जी से बीच-बीच में उनके सहयोगी ऊपर चल के बैठने के लिए बोलते रहे। लेकिन ममता बनर्जी उन्हीं सीढ़ियों पर बैठकर पूरी गंगा आरती देखी। लगभग 1 घंटे तक ममता बनर्जी बनारस के दशाश्वमेध घाट पर गंगा आरती में सम्मिलित हुई। 

Latest Videos

शांडिल्य गोत्र के नाम से हुआ गंगा पूजन
आरती आयोजित कराने वाले गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष ने कहा कि आज ममता बनर्जी बनारस के दशाश्वमेध घाट पर अपनी भाभी के साथ होने वाले दैनिक विश्व प्रसिद्ध गंगा आरती में हिस्सा लेने पहुंची। उन्होंने कहा कि उनके पैर में थोड़ी दिक्कत थी। इसीलिए वह घाट तक नहीं जा पाई उनके नाम से और उनके गोत्र शांडिल्य गोत्र है, उनके नाम से मां गंगा का पूजन करवाया गया। उसके बाद वह गंगा आरती देखी। गंगा आरती देखने के बाद वह वापस चली गई। ममता बनर्जी के बैठने के लिए एक आरक्षित सीट बनाई गई थी। पर यहां आने के बाद उनके मन में कुछ ख्याल आया आम जनता आम श्रद्धालुओं की तरह घाट की सीढ़ियों पर बैठकर गंगा आरती देखें। 

ममता बनर्जी एयरपोर्ट से जैसे ही बनारस शहर में घुसी तभी से उनका विरोध प्रदर्शन होने लगा। एक चौराहे पर तो उनका जबरदस्त विरोध प्रदर्शन हुआ और जय श्रीराम ममता दीदी गो बैक के नारे भी लगे ममता बनर्जी अपनी गाड़ी से उतर कर प्रदर्शन करने वाले लोगों के सामने खड़ी हो गई। बड़े ही शालीनता से विरोध प्रदर्शन करने वालों को देखती रही और वजह जानने की कोशिश की है। साथ ही उनके साथ रहने वाले लोगों ने बातचीत में बताया कि ममता दीदी ने तंज कसते हुए कहा कि मुझे यह उम्मीद थी कि बनारस में ऐसा होगा। जब ममता बनर्जी का काफिला गोदौलिया चौराहे पर पहुंचा तो वहां हिंदू युवा वाहिनी का एक युवक हाथों में भगवा झंडा लिए ममता बनर्जी के काफिले के साथ साथ दौड़ पड़ा पुलिस कर्मियों ने बड़े मशक्कत से उसे पकड़ के किनारे किया और जब ममता बनर्जी दशाश्वमेध घाट पर पहुंची तो वहां बीजेपी की महिलाओं ने जय श्री राम और हर हर महादेव के नारे से उनका स्वागत किया। इतना ही नहीं काशी के जनता में कुछ लोग ममता दीदी को देख नमस्कार करते दिखे तो कुछ लोग जय श्री राम हर हर महादेव के नारे लगाते भी दिखाई दिए। 

2024 के चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में जगह बना ममता 
फिलहाल ममता बनर्जी, अखिलेश यादव और जयंत सिंह की जनसभा वाराणसी में होने वाली है। इस रैली से वाराणसी की जनता में कितना विश्वास यह तीनों नेता भर पाते हैं, यह आने वाले विधानसभा चुनाव में ही पता चलेगा। फिलहाल ममता बनर्जी के वाराणसी आने का मकसद अखिलेश यादव को समर्थन देना है और राजनीतिक पहलू से देखें तो लोकसभा के चुनाव में बड़ा वोट बैंक उत्तर प्रदेश माना जाता है। ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ बनाने में लगी हुई है। उनके पार्टी के कार्यकर्ता भी अभी से सक्रिय दिखाई दे रहा है। फिलहाल इस विधानसभा चुनाव में ममता बनर्जी ने अपने प्रत्याशी नहीं उतारे हैं। लेकिन उन्होंने इशारा कर दिया है कि 2024 में ममता बनर्जी उत्तर प्रदेश के साथ-साथ पूरे भारत में चुनाव लड़ेंगी। चुनाव में सहयोगी दलों के साथ गठबंधन के दम पर सरकार बनाने की कोशिश करेंगी।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
हिजबुल्लाह चीफ की मौत के बाद 7 दिन में ही पैदा हो गए 100 'नसरल्लाह' । Nasrallah
इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
हिजबुल्लाह-ईरान के सीने पर मौत का वार कर रहा इजराइल, क्या है इस देश का सुपर पावर