लॉकडाउन: युवक ने पुलिस को किया फोन बोला मुझे समोसा खाना है, DM ने कहा चलो साफ करो नाली

रामपुर में देर रात एक युवक ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और चार समोसे घर पहुंचाने को कहा । DM ने दंड के रूप में सामाजिक कार्य हेतु युवक से नाली साफ़ करवाई । 

रामपुर(Uttar Pradesh ). कोरोना वायरस के चलते हुए लॉकडाउन में लोगों को किसी तरह की दिक्कत न हो और उन्हें जरूरत के आवश्यक सामान घर में ही उपलब्ध हों इसके लिए पुलिस लगातार कोशिश कर रही है। पुलिस लगातार भूखे को खाना, जरूरतमंदों को राशन आदि उपलब्ध करवाने में दिन रात लगी हुई है। प्रशासन लोगों से अपील कर रहा है कि वो घरों में ही रहें और प्रशासन द्वारा जारी किए गए नंबरों पर कॉल कर आवश्यक सामान मंगवाएं। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस व्यवस्था का दुरूपयोग करने में लगे हुए हैं। रामपुर में एक शक्श ने रात में पुलिस को फोन कर समोसे खाने की इच्छा जताई। उसके बाद क्या हुआ आप खुद ही पढ़िए। 

रामपुर के जिलाधिकारी ने एक ट्वीट किया है। इसमें उन्होंने लिखा है कि देर रात एक युवक ने हेल्पलाइन नंबर पर फोन किया और चार समोसे घर पहुंचाने को कहा। कंट्रोलरूम में मौजूद पुलिसकर्मी ने पहले उसे समझया कि यहां से सिर्फ जरूरी सामान उपलब्ध करवाए जा सकते हैं लेकिन वह जिद पर अड़ गया। जिसके बाद पुलिस समोसे लेकर युवक के घर गई। 

Latest Videos

समोसे खाने के बाद करनी पड़ी नाली की सफाई 
ये बात जब जिलाधिकारी रामपुर एके सिंह को मालूम हुई तो उन्होंने पुलिस से उस युवक को पकड़ कर लाने को कहा। डीएम ने पुलिस से समोसे मंगाकर आपातकालीन सुविधा का दुरूपयोग करने वाले युवक को दण्डित किया। उन्होंने खुद खड़े रहकर उससे रात में ही नाली की सफाई करवाई। DM ने ट्विटर पर लिखा है कि दंड के रूप में सामाजिक कार्य हेतु युवक से नाली साफ़ करवाई गई। 

सभी से सहयोग की किया अपील 
डीएम रामपुर आंजनेय कुमार सिंह ने लोगों से अपील किया है कि वह इस संकट की घड़ी में प्रशासन का साथ दें। आपातकालीन सेवाओं का दुरूपयोग न करें। उन्होंने सभी जनपदवासियों से लॉकडाउन का पालन करने की अपील की है। 

Share this article
click me!

Latest Videos

Maharashtra Jharkhand Election Result: रुझानों के साथ ही छनने लगी जलेबी, दिखी जश्न पूरी तैयारी
'स्टार कैंपेनर का स्वागत है' झारखंड चुनाव में जीत के बाद हेमंत सोरेन का जोश हाई, शेयर की फोटोज
Sishamau By Election Result: जीत गईं Naseem Solanki, BJP के Suresh Awashthi ने बताई हार की वजह
महाराष्ट्र चुनाव 2024: महाविकास आघाडी की बुरी हार की 10 सबसे बड़ी वजह
महाराष्ट्र में ऐतिहासिक जीत के बाद BJP कार्यालय पहुंचे PM Modi । Maharashtra Election Result