पुलिस कस्टडी में पिता की मौत, 12 साल के मासूम ने बताया आखिर उस रात चौकी में क्या हुआ

यूपी के हापुड़ में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत में उसके 12 साल के बेटे का बयान सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उसने कहा, मेरे सामने पापा को मार रहे थे। मैं उनसे कहता रहा कि पापा को छोड़ दीजिए, लेकिन वो नहीं माने।

Asianet News Hindi | Published : Oct 16, 2019 10:18 AM IST / Updated: Oct 16 2019, 04:35 PM IST

हापुड़ (Uttar Pradesh). यूपी के हापुड़ में पुलिस कस्टडी में हुई युवक की मौत में उसके 12 साल के बेटे का बयान सामने आया है। एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में उसने कहा, मेरे सामने पापा को मार रहे थे। मैं उनसे कहता रहा कि पापा को छोड़ दीजिए, लेकिन वो नहीं माने। पापा की हालत मुझसे नहीं देखी जा रही थी, मैं उन्हें पानी पिलाने उनके पास गया तो नशे में धुत पुलिसवालों ने मुझे भी थप्पड़ मारे। उनके हाथों में डंडे, सरिया और पेचकस था। 

क्या है पूरा मामला
मामला पिलखुआ कोतवाली क्षेत्र के लाखन गांव का है। यहां रहने वाले प्रदीप के परिजनों का आरोप है कि पिलखुआ पुलिस ने गाड़ी का चालान काटने के बाद उसे भरने के लिए प्रदीप को थाने बुलाया। जहां पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस की थर्ड डिग्री वह बर्दाश्त नहीं कर सका। बाद में अपने जुर्म को छुपाने के लिए पुलिस ने प्रदीप को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Latest Videos

मृतक के बेटे ने कही ये बात
प्रदीप के बेटे ने कहा, शाम करीब 4 बजे पुलिसवालों ने पापा को छिजारसी पुलिस चौकी बुलाया था। मैं भी उनके साथ गया। चौकी पहुंचते ही पुलिसवालों ने उन्हें पीटना शुरू कर दिया। करीब चार-पांच पुलिसकर्मी थे। रात 11 बजे तक पीटते रहे। हालत खराब होने पर जीप में डालकर अस्पताल ले गए। मैं भी वहां गया। डाक्टरों ने दवाई लाने के लिए लिस्ट दी, जिसे पुलिसवालों ने मुझे थमाते हुए दवा लाने को कहा। मैंने बताया कि मेरे पास पैसा नहीं है। मैं रोते हुए पापा के पास गया तो उन्होंने मेरा हाथ पकड़ कर कहा कि मैं अब नहीं बचूंगा, मुझे बहुत दर्द हो रहा है। अपनी मां का ध्यान रखना। यह कहकर वो बेहोश हो गए और उनकी मौत हो गई। वहीं, मृतक की रजनी ने बताया कि पति को धोखे से बुलाकर पुलिस ने हत्या कर दी। अब बच्चों का क्या होगा? दोषी पुलिसकर्मियों पर हत्या का केस दर्ज होना चाहिए। 

पुलिस का क्या है कहना
पुलिस अधीक्षक डॉ यशवीर सिंह का कहना है, कुछ समय पहले एक महिला की जली हुई बॉडी मिली थी, जिसकी जांच चल रही थी। शक होने पर प्रदीप को बुलाया गया था, जिसकी पूछताछ के दौरान हालत बिगड़ गयी और उसकी मौत हो गयी। मामले में तीन पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया गया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Tirupati Laddu Prasad: गिरिराज सिंह ने की सबसे बड़ी मांग, ओवैसी और राहुल को जमकर सुना डाला
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh