
रामपुर: शहर की एक फैक्ट्री में काम कर घर लौट रहे एक युवक पर हाथियों ने हमला बोल दिया जिससे युवक की मौत हो गई। यह मामला रामपुर जिले के चंद्रपुरा कदीम गांव का है। ग्रामीणों की माने तो हाथियों का आतंक पिछले काफी समय से क्षेत्र में व्याप्त है। ऐसे में इस घटना के बाद ग्रामीण वन विभाग और पुलिस प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहा है।
काम से लौटते वक्त हुआ हादस
चंद्रपुरा कदीम गांव निवासी राजू यादव रामपुर की एक फैक्ट्री में काम करता था। देर रात वह अपने गांव लौट रहा था। गांव से करीब एक किमी दूर पर हाथियों का झुंड अचानक सामने आ गया। राजू ने बचने की कोशिश की, तभी हाथियों ने उस पर हमला कर दिया। हमले में राजू की मौत हो गई।इस सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी विद्या किशोर शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा लगातार कॉम्बिंग चल रही थी लेकिन वन विभाग का कोई व्यक्ति वहां नहीं था। जिसके चलते ग्रामीण वन विभाग पर गैर जिम्मेदाराना रवैये का आरोप लगा रहे हैं।ग्रामीणों में आक्रोश है और उनका कहना है की उन्होंने हाथियों से परेशानी की बात वन विभाग और पुलिस प्रशासन से भी की थी लेकिन ठोस कदम नहीं उठाया गया जिसकी वजह से आज उनके गांव के एक आदमी को जान गवानी पड़ी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।