
जालौन: मनरेगा के तहत ग्राम पंचायत में मजदूरी कर रही महिलाओं के साथ एक अधेड़ को छेड़खानी करना भारी पड़ गया। नाराज महिलाओं ने अधेड़ को सरेआम चप्पलों से पीटा और उसे सबक सिखाया। इस दौरान आरोपी अपनी हरकतों पर माफी मांगता रहा लेकिन महिलाओं ने जमकर अपनी भड़ास निकाली। हालांकि इस मामले की शिकायत पुलिस में नहीं की गई है। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
यह मामला जालौन के कुठौंद क्षेत्र का है। पीपरी गहरवार गांव में महिलाएं मनरेगा के तहत मजदूरी कर रही थीं। जब वह खेत के पास पहुंची तो वहां बैठा एक शख्स महिलाओं को देखकर अश्लील हरकतें और छेड़खानी करने लगा। इस पर महिलाएं एकजुट हो गई और उसे पकड़कर लाठी-डंडों और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।
मामला तीन दिन पुराना बताया जा रहा है
महिलाओं का आरोप है कि आरोपी उनके साथ कई दिनों से छेड़खानी कर रहा था। आरोपी की पहचान सिरसाकलार थाने के लहर कनार निवासी धर्मेन्द्र यादव के रुप में हुई है। थाना प्रभारी दीपक मिश्रा ने बताया कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है लेकिन अभी तक कोई भी शिकायत नहीं की गई है । जैसे ही कोई शिकायत लेकर आता है, इस पर कार्रवाई की जाएगी।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।