शादी की सालगिरह पर खत्म हुआ पूरा परिवार, पत्नी-बेटे को जहर देकर खुद लगा ली फांसी

Published : Mar 07, 2020, 07:47 PM ISTUpdated : Mar 07, 2020, 07:49 PM IST
शादी की सालगिरह पर खत्म हुआ पूरा परिवार, पत्नी-बेटे को जहर देकर खुद लगा ली फांसी

सार

राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज में डूबे एक युवक ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन पत्नी वे बेटे को जहर देकर मार दिया उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। एक साथ तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है

लखनऊ(Uttar Pradesh ). राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। यहां कर्ज में डूबे एक युवक ने अपनी शादी की सालगिरह के दिन पत्नी वे बेटे को जहर देकर मार दिया उसके बाद खुद भी फांसी लगा ली। एक साथ तीन लोगों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद जांच पड़ताल शुरू कर दी है। 

बता दें क‍ि लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के सेक्टर आई में विशाल मदुलानी अपनी पत्नी और बेटे के साथ रहते थे। घर से थोड़ी दूर पर ही उनका साइबर कैफे था। शन‍िवार को व‍िशाल की शादी की सालग‍ि‍रह थी, लेक‍िन यह द‍िन उनके पर‍िवार के ल‍िए ज‍िंंदगी का आख‍िरी द‍िन साब‍ित हुआ। विशाल ने कर्ज में डूबने के बाद अपनी पत्नी हिमानी व तीन साल के बेटे वकुल को जहर देकर मार दिया उसके बाद खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

सुसाइड नोट में ठहराया खुद को जिम्मेदार 
विशाल के घर से पुलिस को एक सुसाइड नोट भी मिला है। सुसाइड नोट में विशाल ने इसके लिए खुद को जिम्मेदार ठहराया है। सुसाइड नोट में ही विशाल ने कर्ज की बात लिखी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों के निरीक्षण के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। ज्वाइंट कमिश्नर क्राइम नीलाब्जा चौधरी ने भी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की । 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

उत्तर प्रदेश बना ग्लोबल निवेशकों की पहली पसंद, योगी सरकार की नीतियों से बढ़ा अंतरराष्ट्रीय भरोसा
ग्रामीण आजीविका मिशन: मीरजापुर की सुशीला देवी बनीं आत्मनिर्भरता की मिसाल