लव मैरिज करने पर बहन को दी खौफनाक मौत, सुबह 3 बजे मां से बोला-जाकर अपनी बेटी को देख लो...

यूपी के मेरठ में एक महिला को लव मैरिज करने पर उसके भाई ने खौफनाक सजा दी। पहले तो आरोपी बहन को बहला फुसलाकर घर लाया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।

मेरठ (Uttar Pradesh). यूपी के मेरठ में एक महिला को लव मैरिज करने पर उसके भाई ने खौफनाक सजा दी। पहले तो आरोपी बहन को बहला फुसलाकर घर लाया, फिर उसकी गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है। 

क्या है पूरा मामला
लिसाड़ीगेट थाना क्षेत्र में गुरुवार सुबह एक भाई ने अपनी बहन की बेरहमी से हत्या कर दी। जानकारी के मुताबिक, यहां रहने वाली राहिल (25) की 5 साल पहले अलीगढ़ के रहने वाले खुर्शीद से शादी हुई थी। दोनों का एक 5 साल का बेटा भी है। अनबन के चलते 4 साल पहले राहिल पति को छोड़कर अपने बेटे के साथ मायके आकर रहने लगी। उसने नर्सिंग का कोर्स किया था। कुछ दिन पहले उसने एक नर्सिंग होम भी खोला था। 

सूत्रों के मुताबिक, पति को छोड़ने के बाद राहिल सपा के पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री फारुख हसन से प्यार करने लगी। कुछ दिन पहले फारुख के सुसराल वालों ने दोनों को एक साथ देख लिया था। जिसपर दोनों से मारपीट की। यही नहीं, राहिल के खिलाफ केस दर्ज कराने का दबाव बनाकर फारुख को छोड़ने की बात कही। इसी दौरान 11 सितंबर को फारुख और राहिल ने कोर्ट मैरिज कर ली। जिसके बाद दोनों मेरठ में ही किराए पर कमरा लेकर रह रहे थे। 

Latest Videos

ऐसे दिया वारदात को अंजाम
4 दिन पहले राहिल का भाई उसे कुछ दिनों के लिए राजी कर मायके ले आया था। बुधवार रात उसने बहन को लस्सी में नशे की गोली मिलाकर पिला दी। आज सुबह करीब 3 बजे बहन के हाथ पैर बांधकर धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने मां को जगाया और कहा, जाओ देख लो राहिल की तबीयत ठीक नहीं है। मां ने जब देखा तो बेटी की मौत हो चुकी थी। इस बीच आरोपी मौके से फरार हो गया। 

पुलिस का क्या है कहना
इंस्पेक्टर नजीर अली खान ने बताया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मां का बयान दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है। प्रथम दृष्टि में यही मामला सामने आ रहा है कि आरोपी बहन के लव मैरिज करने से नाराज था। फिलहाल, जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
नाइजीरिया में मोदी-मोदी, राष्ट्रपति टिनूबू ने किया वेलकम और झूम उठे लोग । PM Modi Nigeria Visit
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
नाइजीरिया, ब्राजील, गुयाना की 5 दिन की यात्रा पर निकले PM मोदी