11 लाख रुपये के सिक्के लेकर बिल जमा करने पहुंचा शख्स, अफसरों ने अपनाया ये पैंतरा

Published : Nov 03, 2019, 01:34 PM IST
11 लाख रुपये के सिक्के लेकर बिल जमा करने पहुंचा शख्स, अफसरों ने अपनाया ये पैंतरा

सार

हाथरस के बिजली विभाग के दफ्तर में उस समय अफसरों के होश उड़ गए जब एक शख्स अपने चिलर प्लांट का बकाया बिजली का बिल जमा करने 11 लाख के सिक्कों के साथ पहुंचा

हाथरस(Uttar Pradesh ). हाथरस के बिजली विभाग के दफ्तर में उस समय अफसरों के होश उड़ गए जब एक शख्स अपने चिलर प्लांट के 11 लाख रूपए का बकाया बिजली बिल जमा करने पहुंचा। दरअसल वह शख्स 11 लाख रूपए के सिक्के बोरियों में भर कर अपना बिल जमा करने पहुंचा था। फिलहाल अफसरों ने इतनी अधिक मात्रा में सिक्के लेने से इंकार करते हुए उसे वापस लौटा दिया। 

मामला यूपी के हाथरस का है। यहां के एक फेमस चिलर प्लांट का बिजली का बकाया लगभग 11 लाख रूपए है। बकाया अधिक होने के कारण गुरूवार को चिलर प्लांट की लाइन विभाग ने कटवा दी। शनिवार को चिलर प्लांट का मैनेजर कपिल पाठक चार पहिया गाड़ी से कई बोरियां लेकर पहुंचा। उन बोरियों में सिक्के भरे थे। उसने बिजली कर्मचारियों को बोरियां देते हुए अपना 11 लाख का बिल जमा करने के लिए कहा। इसे देखकर विभागीय सकते में आ गए। इसकी सूचना अफसरों को दी गई। कैश काउंटर पर पहुंचे अफसरों ने बिल जमा करने से इंकार कर दिया। 

बैंक में न लेने की बात कहकर लौटाया 
चिलर प्लांट के मैनेजर कपिल के मुताबिक़ बिजली विभाग के अफसरों ने उसे ये कह कर लौटा दिया कि बैंक ज्यादा सिक्के लेने से मना करते हैं। ऊपर से ये 11 लाख रूपए के सिक्के तो वो बिलकुल नहीं जमा करेंगे। जिसके बाद कपिल फिर से अपनी सारी बोरियां गाड़ी में लाद कर वापस आ गया। 

प्लांट में कस्टमर ज्यादा देते हैं सिक्के 
कपिल के मुताबिक़ चिलर प्लांट से निकलने वाली बर्फ व दूध आदि की बिक्री से उन्हें ज्यादातर सिक्के ही मिलते हैं। उन्हीं सिक्कों से वे सभी पार्टियों को भुगतान करते हैं। वे लगातार आरबीआई से जारी व चलन में रहने वाले सिक्कों को लेकर भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सिक्कों को स्वीकार नहीं कर रहे।

विजली विभाग को नोटिस भेजने की तैयारी 

कम्पनी के मैनेजर ने बताया कि हम लगातार आरबीआई से जारी व चलन में रहने वाले सिक्कों को लेकर भुगतान करने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन बिजली विभाग के अधिकारी सिक्कों को स्वीकार नहीं कर रहे हैं । यही नहीं अधिशासी अभियंता से उन्होंने इस मामले की शिकायत की तो उन्होंने भी सिक्के लेने से मना कर दिया है। अब तक हार कर कम्पनी विभाग को नोटिस देने की तैयारी कर रही है। 

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

महिला क्रिकेट टीम से लेकर 9 देवियों का विकराल रूप, काशी में निकली भव्य शिव बारात
26 करोड़ भक्तों ने किए काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन, ऐतिहासिक है आज का दिन