जब आग का गोला बनी बस में जल रहे थे यात्री, सोहेल ने जान की परवाह किए बिना बचाई 4 जिंदगी

यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। बस में करीब 45 लोग सावार थे। आमने-सामने भिड़ंत के बाद ट्रक और स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे बस और ट्रक धू-धूकर जल उठे। कुछ ने खिड़की से कूदकर जान बचाई।

कन्नौज (Uttar Pradesh). यूपी के कन्नौज में हुए बस हादसे में करीब 20 लोगों के मारे जाने की खबर है। बस में करीब 45 लोग सावार थे। आमने-सामने भिड़ंत के बाद ट्रक और स्लीपर बस में आग लग गई, जिससे बस और ट्रक धू-धूकर जल उठे। कुछ ने खिड़की से कूदकर जान बचाई। हादसा शुक्रवार रात दिल्ली-कानपुर जीटी रोड पर छिबरामऊ में घिलोई के पास हुआ। इस बीच एक ऐसा शख्स सामने आया है, जिसने हादसे के समय अपनी जान पर खेलकर 4 लोगों की जान बचाई। इस दौरान वह खुद भी जख्मी हो गया। 

मोबाइल चला रहा था, अचानक लगा झटका और उठने लगी लटपें
जयपुर के ईदगाह गलतागोर के रहने वाले सोहेल 2 दिन पहले एक शादी में शामिल होने छिबरामऊ आए थे। शुक्रवार रात वो टूरिस्ट बस में सवार होकर अपने घर वापस लौटे रहे थे। अस्पताल में भर्ती सोहेल कहते हैं, हादसे के समय मैं अपनी सीट पर बैठकर मोबाइल चला रहा था। अचानक जोरदार झटका लगा और आग की लपटों उठने लगी। बस में सभी लोग इधर उधर भागने लगे। मैंने होश संभालते हुए खिड़की का शीशा तोड़ा और अपने आसपास बैठे तीन लोगों को बस से बाहर निकला दिया।

Latest Videos

जान पर खेलकर बचाई 4 की जान
सोहेल कहते हैं, चौथे शख्स को बाहर निकालते समय मैं खुद फंस गया। घायल होने के बाद भी मैंने उस शख्स का साथ नहीं छोड़ा। किसी तरह उसे बाहर निकालकर बस से कूद कर अपनी जान बचाई। मौत के मुंह से निकलने के बाद उन चारों ने मुझे काफी आशीर्वाद दिया। मैंने भी अपने घरवालों से अपने सुरक्षित होने की जानकारी दी।

सीएम योगी ने की सहायता राशि की घोषणा
बता दें, हादसे में घायल 16 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोहेल मेडिकल कॉलेज में भर्ती हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजन को 2 लाख और घायलों को 50 हजार रु. सहायता राशि देने की घोषणा की। पीएम मोदी ने भी ट्वीट कर हादसे पर शोक व्यक्त किया।

Share this article
click me!

Latest Videos

बदल गया दिल्ली के सराय काले खां चौक का नाम, जानें क्या है नया नाम? । Birsa Munda Chowk
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts
CM योगी आदित्यनाथ ने गिना दिया बंटने से अब तक क्या-क्या हुआ नुकसान #Shorts