
सुल्तानपुर (Uttar Pradesh). दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र सुल्तानपुर पहुंचीं बीजेपी सांसद मेनका संजय गांधी आवास पर लोगों की फरियाद सुनी। इस बीच एक फरियादी पेड़ कट जाने की शिकायत लेकर पहुंच गई। उसकी शिकायत सुनने के बाद मेनका ने तुरंत ही एसएचओ को फोन लगाया और कहा, अगर आज के ही दिन आपने पेड़ कटवाने वाले को नहीं उठाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा।
क्या है पेड़ कटने का मामला
मामला लम्भुआ तहसील के सनई रामपुर का है। यहां की दुर्गा देवी ने तत्कालीन जिला पंचायत अध्यक्ष पर पेड़ कटवाने का आरोप लगाते हुए शिकायत की थी। जिस पर पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं करने पर महिला मेनका गांधी से मिलने पहुंच गई।
बीजेपी सांसद ने पुलिस अफसर से कही ये बात
उसकी शिकायत पर सांसद ने थानाध्यक्ष को फोन लगाया और कहा, आज के दिन अगर आपने पेड़ काटने वाले को नहीं उठाया तो मुझसे बुरा कोई नहीं होगा। आपके क्षेत्र में इतने सारे पेड़ कट गए, आजतक कुछ नहीं किया। अभी करवाईए दस बजे से पहले। पृथ्वीपाल ने पेड़ कटवाया है, जो जिला परिषद के अध्यक्ष थे पहले। उनको उठाईए और थाने में डालिए।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।