मनीष गुप्ता हत्याकांड: अब खाकी वर्दी वाले हुए मोस्ट वांटेड, आरोपी 6 पुलिस वालों पर 1 लाख का इनाम..



प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता केस (Manish Gupta Murder Case)  में आरोपी बनाए गए  6 पुलिसवालों पर इनाम को 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका है।

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2021 2:14 PM IST

कानपुर. यूपी के गोरखपुर में प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता (Manish Gupta Murder Case) की पुलिस पिटाई से मौत मामले में SIT ने जांच तेज कर दी है। मनीष की मौत को करीब 15 दिन पूरे होने वाले हैं, लेकिन अब तक आरोपी जेल में नहीं हैं। प्रशासन ने फरार चल रहे 6 पुलिसवालों पर इनाम को 25 हजार से बढ़ाकर एक लाख रुपए कर दिया है। लेकिन इसके बाद भी उनका कहीं कोई पता नहीं चल सका है। योगी सरकार पर इन खाकी वर्दी वालों की गिरफ्तारी नहीं होने से पुलिस की जांच भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं।

आरोपी पुलिसवालों की संपत्तियों की कुर्की के आदेश
दरअसल, उत्तर प्रदेश प्रशासन ने इस मामले में आरोपी बनाए गए 6 पुलिसकर्मियों को सूचना बताने वाले शख्स को एक लाख रुपए देने का ऐलान किया है। साथ ही आदेश जारी कर कहा है कि खबर देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।  साथ ही कहा कि अगर आरोपियों के हाज़िर ना होने की दशा में इनकी संपत्तियों की कुर्की की जाएगी।

Latest Videos

मनीष हत्याकांड: सामने आया होटल के अंदर का वीडियो, जो बयां कर रही पुलिस की बर्बरता की कहानी

प्रशासन ने 6 पुलिसवालों को किया सस्पेंड
मनीष गुप्ता की हत्या के मामले में गोरखपुर के थाना रामगढ़ताल में जिन 6 पुलिसकर्मियों पर केस दर्ज किया है उनके नाम इंस्पेक्टर जगत नारायण सिंह  थाना मुसाफिरखाना, जनपद अमेठी, एस आई अक्षय कुमार मिश्रा निवासी थाना नरही, जनपद बलिया, उप निरीक्षक विजय यादव निवासी थाना बक्सा, जनपद जौनपुर, उपनिरीक्षक राहुल दुबे निवासी थाना कोतवाली देहात, जनपद मिर्जापुर, मुख्य आरक्षी कमलेश सिंह यादव निवासी थाना परिसर, जनपद गाजीपुर और आरक्षी नागरिक पुलिस प्रशांत कुमार निवासी थाना सैदपुर, जनपद गाजीपुर के नाम शामिल हैं।

Manish Gupta Case: SIT ने 6 दिन बाद होटल में सीन री-क्रिएट किया, सवालों के आगे कर्मचारियों के छूटे पसीने

यह है पूरा मामला
बता दें कि 27 सितंबर को मनीष गुप्ता अपने दो दोस्तों हरदीप सिंह चौहान और प्रदीप सिंह चौहान के साथ गोरखपुर घूमने गए थे। यहां पर वह एक होटल में रुके थे। इसी दौरान आधी रात पुलिस होटल में चेकिंग करने पहुंची। मनीष गहरी नींद में थे तो पुलिस ने उनको सोते हुए जगाया तो मनीष ने कहा कि इतनी रात में क्यों जगा रहे हो, क्या हम आतंकी हैं। बताया जाता है कि इसी बात पर पुलिस ने मनीष को पीटना शुरू कर दिया। जहां वह गंभीर रुप से घायल हो गए। आनन-फानन में पुलिसवाले अस्पताल लेकर गए, लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।

CBI कर सकती है 'कानपुर प्रॉपर्टी डीलर मनीष गुप्ता मर्डर केस' की जांच; पुलिस की क्रूरता का हुआ था शिकार  

Share this article
click me!

Latest Videos

10 साल की बच्ची का किडनैप के बाद रेप-मर्डर, फिर दहल उठा ममता बनर्जी का पश्चिम बंगाल
पति है सामने तो भूलकर भी न करें ये 4 काम #Shorts
क्रिकेट की पिच पर CM योगी का करारा शॉट्स-देखें VIDEO । CM Yogi Play Cricket
Haryana Exit Poll : हरियाणा में होगी BJP की विदाई? पिछड़ने के क्या हैं 5 प्रमुख कारण
PM Modi Samman Niddhi 18th Kist: आ सकती है किसान सम्मान निधि की अटकी किस्त, तुरंत कर लें ये काम