अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलटी वॉल्वो बस, 2 यात्रियों की मौत-20 से ज्यादा घायल

हादसा अयोध्या लखनऊ हाइवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, वॉल्वो बस यूपी 22 एटी 1343 शनिवार को बिहार के मधुबनी से सवारियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली थी।

बाराबंकी (उत्तर प्रदेश). रविवार को एक वॉल्वो बस अयोध्या-लखनऊ हाइवे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में 2 यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों को स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है। 

हादसा अयोध्या लखनऊ हाइवे पर रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र में हुआ। जानकारी के मुताबिक, वॉल्वो बस यूपी 22 एटी 1343 शनिवार को बिहार के मधुबनी से सवारियों को लेकर दिल्ली के लिए निकली थी। रविवार तड़के बस रामसनेहीघाट कोतवाली क्षेत्र के पास पहुंची ही थी कि अचानक असंतुलित होकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। बस के पलटते ही चीख-पुकार मच गई। शोर सुनकर स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।

Latest Videos

सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक आलोक मणि त्रिपाठी पुलिसकर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और बस के अंदर फंसे यात्रियों को बाहर निकलवाया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि दो दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। पुलिस की गाड़ी और एंबुलेंस से सभी घायलों को सीएचसी भिजवाया गया, जहां डॉक्टरों ने 7 को इलाज के लिए जिला मुख्यालय रेफर कर दिया। एक मृतक की पहचान मधुबनी निवासी मोहम्मद शाहिद के रूप में हुई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025