
प्रयागराज: प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा की मांग को लेकर इलाहाबाद हाईकोर्ट पहुंचे प्रेमी युगल का कोर्ट परिसर के बाहर से बंदूक की नोक पर अपहरण कर लिया गया। युवक-युवती यूपी के बिजनौर के रहने वाले हैं। अपहरण की सूचना के बाद हरकत में आई पुलिस ने नाकेबंदी कर कौशांबी व फतेहपुर जिले की सीमा पर गाड़ी को पकड़ लिया है और पीड़ित युवक व युवती को बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
शुरूआती जानकारी के अनुसार, बदमाश यूपी 82 नम्बर की काले रंग की स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे और गाड़ी के पीछे चेयरमैन लिखा था। कोर्ट परिसर के बाहर गाड़ी से उतरते ही बदमाशों ने युवक-युवती को गन प्वाइंट पर लेकर दोनों को जबरन गाड़ी में बैठा लिया। बताया जा रहा है कि, संभवत युवक-युवती प्रेम विवाह के बाद सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट आए थे। इसी बीच उनका अपहरण कर लिया गया।
अपहरण की सूचना के बाद प्रयागराज शहर समेत आसपास के जिलों की सीमा पर नाकेबंदी की गई। कौशांबी जिले की सीमा में जैसे ही चेयरमैन लिखी स्कॉर्पियो गाड़ी ने प्रवेश किया, पुलिस ने उसे रोक लिया और युवती व युवक को बरामद किया। पुलिस सभी लोगों से पूछताछ कर रही है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।