प्रचंड जीत के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ पहुंचे अयोध्या, हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर संतों से लिया आशीर्वाद

योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अयोध्या पहुंचे। वहां पहुंचने के बाद उन्होंने  हनुमानगढ़ी और रामलला के दर्शन कर संतों से आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद सरयू तट स्थित रामकथा संग्रहालय में रामनवमी मेले को लेकर बैठक करेंगे। अपने पिछले कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ लगभग 50 बार अयोध्या का दौरा किया था।

Pankaj Kumar | Published : Apr 1, 2022 10:31 AM IST

अयोध्या: उत्तर प्रदेश में प्रचंड जीत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनात पहली बार अयोध्या में दर्शन करने पहुंचे। अप्रैल की पहली तारीख को योगी आदित्यनाथ अयोध्या पहुंचकर हनुमानगढ़ी और राम लला की दर्शन करें। राम कथा पार्क के समीप स्थित अस्थाई हेलीपैड पर उतरने के बाद वह सड़क मार्ग से सीधे हनुमानगढ़ी पहुंचे। जहां पर उन्होंने हनुमंत लला के दरबार में हाजिरी लगाई और दर्शन पूजा किया। इसके साथ ही उन्होंने हनुमानगढ़ी के गद्दी नशीन महंत प्रेमदास सहित अन्य संतों से भी आशीर्वाद लिया। 

सरयू तट पर रामनवमी मेले को लेकर करेंगे बैठक
हनुमानगढ़ी में दर्शन के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ का काफिला राम जन्म भूमि की ओर रवाना हो गया। वे रामजन्मभूमि में रामलला का दर्शन पूजन करने के साथ ही राम मंदिर निर्माण कार्य की प्रगति का जायजा भी लिया। इसके बाद सरयू तट स्थित रामकथा संग्रहालय में रामनवमी मेले को लेकर बैठक करेंगे। योगी आदित्यनाथ दूसरी बार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बनने के बाद आज पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। अपने पिछले कार्यकाल में योगी आदित्यनाथ लगभग 50 बार अयोध्या का दौरा किया था।

Latest Videos

दौरे को लेकर प्रशासन ने बड़े स्तर पर की थी तैयारियां
उत्तर प्रदेश में सत्ता में दोबारा सत्ता में आए सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे शपथ ग्रहण के बाद से ही संभावना जताई जा रही थी कि वह जल्द ही अयोध्या में पूजा-दर्शन कर सकते हैं। जिसके लिए वह शुक्रवार की दोपहर अयोध्या पहुंचे और दर्शन करने के साथ-साथ वहां के संतों का आर्शीवाद भी लिया। सीएम योगी के दौरे के मद्देनजर प्रशासन ने बड़े स्‍तर पर तैयारियां की हैं। दूसरी बार यूपी की कमान संभालने के बाद सीएम योगी आज पहली बार अयोध्या पहुंचे। रामलला के दर्शन के बाद अयोध्या मंडल की बैठक में समीक्षा करेंगे। अपने पहले कार्यकाल के दौरान योग करीब 50 बार अयोध्या पहुंचे थे। रामजन्मभूमि व हनुमानगढ़ी के दर्शन पूजन करेंगे। इसके बाद सीएम योगी अयोध्या मंडल समीक्षा बैठक में शिरकत करेंगे।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान को करेंगे शुरू
सीएम योगी आदित्यनाथ रात में देवीपाटन मंडल में रात्रि विश्राम करने के बाद अप्रैल की दूसरे दिन यानी 2 को रामलला के जन्मोत्सव और चैत्र रामनवमी मेला को लेकर के अयोध्या में अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। उसके बाद सीएम बलरामपुर और फिर वहां से  सिद्धार्थनगर जाएंगे, जहां वह संचारी रोग नियत्रंण अभियान की शुरूआत करेंगे। इससे पहले सीएम योगी ने लखनऊ में अपने काफिले की सुरक्षित रवानगी के लिए रोके गए सामान्य यातायात में फंसी एक एंबुलेंस को अपनी गाड़ी रोककर जाने का रास्ता दिया। 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

UP के जैसे दिल्ली में भी... आतिशी ने BJP पर किया सबसे बड़ा वार
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
अमेरिका में किया वादा निभाने हरियाणा के करनाल पहुंचे राहुल गांधी | Haryana Election
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों