मथुरा एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गिराई गाज, 36 उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

Published : May 14, 2022, 02:39 PM IST
मथुरा एसएसपी ने थाना प्रभारी समेत 5 पुलिसकर्मियों पर गिराई गाज, 36 उपनिरीक्षक का हुआ तबादला

सार

एसएसपी गौरव ग्रोवर ने इंस्पेक्टर समेत 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। मामले को लेरक जांच एसपी देहात को दी गई थी जिसके बाद यह एक्शन सामने आया है। इसी के साथ 36 उपनिरीक्षक ट्रांसफर किए गए हैं। 

मथुरा: एसएसपी गौरव ग्रोवर अपने विभाग के खिलाफ लगातार सख्ती अपनाए हुए हैं। दो दिन पहले शिकायत मिलने के बाद एसएसपी ने बरसाना थाना प्रभारी को निलंबित किया था। एक बार फिर शनिवार को एसएसपी ने कार्यवाही करते हुए गोवर्धन थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया। इसी के साथ 2 उपनिरीक्षक समेत 5 पुलिसकर्मी भी निलंबित किए गए। 

सट्टा लगाने के मामले में फर्जी गिरफ्तारी की हुई थी शिकायत
आपको बता दें कि मथुरा के एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर को जनसुनवाई के दौरान शिकायत मिली। शिकायत में बताया गया कि गोवर्धन कस्बा के एक युवक को फर्जी सट्टा लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया। युवक से मिली शिकायत के बाद मामले की जांच एसपी देहात को दी गई। जांच कर एसपी देहात ने रिपोर्ट एसएसपी को दी। इसी पर कार्यवाही करते हुए एसएसपी ने गोवर्धन थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार द्विवेदी, उप निरीक्षक योगेश कुमार, हैड कांस्टेबल अमित कुमार, पवन कुमार और कांस्टेबल मनोज सिंह को निलंबित कर दिया है। इसी के साथ सभी के खिलाफ विभागीय जांच के आदेश भी दिए गए हैं। 

36 दारोगा के हुए तबादले
वहीं मथुरा में शनिवार को तबादला एक्सप्रेस भी चली। एसएसपी ने 36 दारोगा का तबादला कर दिया। इस तबादले में कई अहम नाम भी सामने आए। जिसके बाद महकमे में भी हड़कंप देखा गया। एसएसपी के सख्त तेवरों के बाद मातहत भी इस समय एलर्ट मोड पर दिखाई दे रहे हैं। डॉ गौरव ग्रोवर से सख्त तेवर इस ओर इशारा कर रहे हैं कि वह किसी भी मामले में शिकायत मिलने के बाद जिम्मेदारों को बख्सने की मूड में नहीं हैं। 

जानिए आखिर क्यों सपा ने योगी की मंत्री को बताया सत्ता के नशे में मगरूर हुक्मरान! जमकर वायरल हो रहा वीडियो

कानपुर: मामूली बात पर विवाद के बाद आरोपियों ने दारोगा को कुत्ते से कटवाया, पुलिस कप्तान से हुई शिकायत

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

शुभम जायसवाल की तलाश तेज: ईडी ने 25 ठिकानों पर मारी दबिश, बड़े खुलासों की उम्मीद
“पापा और बुआ ने मम्मी को मारा” - मासूम के बयान से हिल गई पुलिस, रुका अंतिम संस्कार