दिवाली से पहले मिठाई की जांच अधिकारी को पड़ी भारी, कमरे में बंद कर जमकर चले लात-घूंसे फिर ऐसा किया गया हाल

Published : Oct 19, 2022, 03:23 PM ISTUpdated : Oct 19, 2022, 03:24 PM IST
दिवाली से पहले मिठाई की जांच अधिकारी को पड़ी भारी, कमरे में बंद कर जमकर चले लात-घूंसे फिर ऐसा किया गया हाल

सार

यूपी के मथुरा में मिठाई की दुकान पर छापा मारने गई खाद्य विभाग की टीम को दुकान मालिक और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बंधक बना लिया। इस दौरान टीम के साथ मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

मथुरा: दीपावली का त्यौहार आते ही बाजारों में मिलावटी मिठाइयां और मावा बिकने लगा है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने छापेमारी करते हुए 3 कुंतल मिलावटी मावा जब्त किया है। मिलावटी मावे को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिलावट खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब खाद्य विभाग की टीम ने बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर स्थित यादव मिठाई और बेकरी वाले के यहां छापा मारा तो दुकान के मालिक योगेश यादव और अन्य कर्मचारियों ने टीम के लोगों को बंधक बना लिया। 

खाद्य अधिकारियों को बनाया बंधक
खाद्य अधिकारी गजराज सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के मालिक और अन्य कर्मचारियों ने टीम को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान बंधक बनी टीम ने किसी तरह से पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को मौके से मुक्त करवाया। इसके बाद खाद्य अधिकारी गजराज ने दुकान मालिक योगेश यादव और राजेंद्र यादव के अलावा 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

खाद्य विभाग टीम ने 3 कुंतल मावा किया नष्ट
बता दें कि मथुरा से आगरा की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे पर रैपुराजाट के पास मिलावटी खाद्य पदार्थ की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने आगरा से लाए जा रहे मावे की जांच की तो पता चला कि मावा मिलावटी है। इसके बाद टीम ने मावा का सैंपल लिया और 3 कुंतल मावे को जब्त करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया। इस मिलावटी मावे का उपयोग दीपावली पर बनने वाली मिठाइयों के लिए प्रयोग किया जाना था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने बलदेव इलाके में पहुंचकर मावा कारखाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मावा मिलावटी होने पर उसका सैंपल भी लिया गया। 

यूपी के इस गांव में महिलाएं नहीं रखती हैं करवा चौथ का व्रत, पति के साथ अनहोनी होने का सताता है डर

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

योगी सरकार की नीतियों से MSME को नई उड़ान, UP बनेगा 1 ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था का केंद्र
योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी