दिवाली से पहले मिठाई की जांच अधिकारी को पड़ी भारी, कमरे में बंद कर जमकर चले लात-घूंसे फिर ऐसा किया गया हाल

यूपी के मथुरा में मिठाई की दुकान पर छापा मारने गई खाद्य विभाग की टीम को दुकान मालिक और अन्य कर्मचारियों ने मिलकर बंधक बना लिया। इस दौरान टीम के साथ मारपीट की गई और उन्हें जान से मारने की धमकी भी दी गई।

Asianet News Hindi | Published : Oct 19, 2022 9:53 AM IST / Updated: Oct 19 2022, 03:24 PM IST

मथुरा: दीपावली का त्यौहार आते ही बाजारों में मिलावटी मिठाइयां और मावा बिकने लगा है। फूड सेफ्टी डिपार्टमेंट ने छापेमारी करते हुए 3 कुंतल मिलावटी मावा जब्त किया है। मिलावटी मावे को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है। इस दौरान खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिलावट खोरी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में विरोध का सामना करना पड़ा। बताया जा रहा है कि जब खाद्य विभाग की टीम ने बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड पर स्थित यादव मिठाई और बेकरी वाले के यहां छापा मारा तो दुकान के मालिक योगेश यादव और अन्य कर्मचारियों ने टीम के लोगों को बंधक बना लिया। 

खाद्य अधिकारियों को बनाया बंधक
खाद्य अधिकारी गजराज सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि दुकान के मालिक और अन्य कर्मचारियों ने टीम को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देने लगे। इस दौरान बंधक बनी टीम ने किसी तरह से पुलिस से संपर्क किया। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने खाद्य विभाग की टीम को मौके से मुक्त करवाया। इसके बाद खाद्य अधिकारी गजराज ने दुकान मालिक योगेश यादव और राजेंद्र यादव के अलावा 10 से 12 अज्ञात लोगों के खिलाफ थाना शहर कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज करवाई। 

Latest Videos

खाद्य विभाग टीम ने 3 कुंतल मावा किया नष्ट
बता दें कि मथुरा से आगरा की ओर जाने वाली नेशनल हाईवे पर रैपुराजाट के पास मिलावटी खाद्य पदार्थ की रोकथाम के लिए चेकिंग कर रही थी। इस दौरान टीम ने आगरा से लाए जा रहे मावे की जांच की तो पता चला कि मावा मिलावटी है। इसके बाद टीम ने मावा का सैंपल लिया और 3 कुंतल मावे को जब्त करते हुए उसे नष्ट कर दिया गया। इस मिलावटी मावे का उपयोग दीपावली पर बनने वाली मिठाइयों के लिए प्रयोग किया जाना था। इसके बाद खाद्य विभाग की टीम ने बलदेव इलाके में पहुंचकर मावा कारखाने का निरीक्षण किया गया। इस दौरान मावा मिलावटी होने पर उसका सैंपल भी लिया गया। 

यूपी के इस गांव में महिलाएं नहीं रखती हैं करवा चौथ का व्रत, पति के साथ अनहोनी होने का सताता है डर

Share this article
click me!

Latest Videos

जन्म-जयंती पर शत-शत नमनः भगत सिंह को लेकर PM मोदी ने क्या कुछ कहा...
उप मुख्यमंत्री के दबंग और नाबालिग बेटे का टशन, पुलिस के सामने बनाया रील
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
बचाओ-बचाओ...गिड़गिड़ाती रही महिला पुलिस और लेडी ने फाड़ दी वर्दी-Video Viral
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts