बांके बिहारी मंदिर में भाई दूज से बदल जाएगा ठाकुर जी के दर्शन का समय, जानें क्या है इस बदलाव के पीछे का कारण

वृन्दावन के प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में भाई दूज से ठाकुर जी के दर्शन के समय में परिवर्तन किया जा रहा है। मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर दिवाली एवं अन्नकूट आदि पर्वों को धूमधाम से मनाने की तैयारियां की जा रही हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 21, 2022 10:55 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले के वृन्दावन में स्थित प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भाई दूज के दिन से दर्शन के समय को बदल दिया जाएगा। शुक्रवार को मंदिर प्रबंधन की ओर से यह जानकारी दी गई है। बांकेबिहारी मंदिर के महाप्रबंधक मुनीश शर्मा एवं प्रबंधक उमेश सारस्वत ने जानकारी देते हुए बताया कि 27 अक्टूबर से मंदिर में दर्शन की शरदकालीन समय सारणी लागू हो जाएगी। यह सारणी होली के आगे तक जारी रहेगी। बता दें कि हर वर्ष भाई दूज से मंदिर में ठाकुर जी के दर्शन के समय में बदलाव किया जाता है।

ठाकुर जी के दर्शन के समय में किया जाएगा बदलाव
हर वर्ष की तरह इस बार भी परंपरा का पालन करते हुए ठाकुर जी के दर्शन के समय में बदलाव किया जा रहा है। बताया जा रहा है कि 27 अक्टूबर को भाई दूज के मौके पर ठाकुर बांकेबिहारी के पट सुबह आठ बजकर 45 मिनट पर खुलेंगे। इसके बाद 8 बजकर 55 मिनट पर श्रृंगार आरती के दर्शन होंगे। दोपहर 12 बजे ठाकुरजी का राजभोग आएगा, साढ़े 12 बजे फिर से ठाकुरजी के पट खुलेंगे और इसके बाद दोपहर 12 बजकर 55 मिनट पर भक्तों को राजभोग आरती के दर्शन होंगे।

Latest Videos

सूर्यग्रहण के दिन बंद रहेंगे सभी मंदिरों के कपाट
मंदिर के महाप्रबंधक और प्रबंधक ने बताया कि शाम को साढ़े चार बजे से फिर से दर्शन के लिए ठाकुर जी के पट खोले जाएंगे। मथुरा स्थिति श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर धूमधाम से दिवाली और अन्नकूट आदि पर्वों को मनाने की तैयारियां चल रही हैं। इस दौरान 25 अक्टूबर को पड़ने वाले सूर्यग्रहण के दिन श्रीकृष्ण जन्मस्थान के सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। श्रीकृष्ण-जन्मस्थान सेवा संस्थान के सचिव कपिल शर्मा के अनुसार, 23 अक्टूबर को दीप महोत्सव का प्रारंभ होगा। 24 अक्टूबर को श्री अन्नपूर्णेश्वरी महादेव मंदिर में दीपदान होगा। इस बीच श्रद्धालु मंदिर परिसर में केवल जप-ध्यान के लिए प्रवेश कर सकेंगे।

यूपी के इस गांव में महिलाएं नहीं रखती हैं करवा चौथ का व्रत, पति के साथ अनहोनी होने का सताता है डर

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts