यूपी के जिले मथुरा में शनिवार की रात तीन साल की मासूम घरवालों की आंखों के सामने यमुना नदी में बह गई। बच्ची अपना तीसरा बर्थडे मनाकर रिश्तेदार के साथ बाइक पर लौट रही थी। बारिश की वजह से बाइक स्लिप हो गई और बच्ची नदी में जाकर गिर गई।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। शनिवार की देर रात तीन साल की मासूम घरवालों की आंखों के सामने ही यमुना नदी में बह गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह अपना तीसरा बर्थडे मनाकर रिश्तेदार के साथ बाइक पर लौट रही थी। इस दौरान रिश्तेदार बाइक चला रहा था और उसके साथ बच्ची सहित दो बच्चे मौजूद थे। बारिश की वजह से असकुंडा घाट के पास बाइक स्लिप हो गई और तीन साल की मासूम गोद से छिटककर गिर गई। तो वहीं दूसरे बच्चे को एक रिश्तेदार ने पकड़ लिया। बगल में यमुना नदी होने की वजह से मासूम गिरी और पानी के तेज बहाव में बहने लगी और देखते ही देखते बच्ची डूब गई। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।
घर के पास में ही परिवार के साथ मना रही थी जन्मदिन
जानकारी के अनुसार शहर के चौविया पाड़ा मोहल्ला में रहने वाले नितेश चुतर्वेदी की तीन साल की बेटी श्रीन का शनिवार को जन्मदिन था। नितेश दुबई में नौकरी करता हैं और उसकी बेटी का जन्मदिन पास के ही धर्मशाला में मनाया गया था। पूरे परिवार ने जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया लेकिन किसे पता था कि खुशियां मातम में तब्दील हो जाएगी। जन्मदिन मानने के बाद नितेश की पत्नी एक रिश्तेदार के साथ बाइक से अपनी बेटी को लेकर घर जाने के लिए निकली पर कुछ ही दूर पर असकुंडा घाट के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।
अंधेरे में बह गई मासूम, कुछ नहीं कर पाए घरवाले
बाइक के स्लिप होते ही बच्ची हाथ से छिटककर सड़क पर गई गई लेकिन बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज था। गलियों का पानी यमुना नदी की तरफ बह रहा था और इसी बहाव में तीन साल की मासूम बहने लगे। रिश्तेदार का कहना है कि अंधेरा बहुत था जिसकी वजह से कुछ समझ नहीं आया। उसका कहना यह भी है कि जहां बाइक स्लिप होकर गिरी थी वहां से यमुना नदी बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर थी। नितेश के दोस्त सचिन चतुर्वेदी का कहना है कि वह इस समय दुबई में हैं। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय काफी अंधेरा था और बारशि की वजह से असकुंडा घाट पर पानी का बहाव तेज था। जिसकी वजह से बाइक डिस्बैलेंस हो गई और बच्ची झटक कर नीचे यमुना में गिर गई।