मथुरा: बर्थडे के दिन ही गोद से छिटककर नदी में गिरी बच्ची, घरवालों की आंखों के सामने 3 साल की मासूम का हुआ ऐसा

यूपी के जिले मथुरा में शनिवार की रात तीन साल की मासूम घरवालों की आंखों के सामने यमुना नदी में बह गई। बच्ची अपना तीसरा बर्थडे मनाकर रिश्तेदार के साथ बाइक पर लौट रही थी। बारिश की वजह से बाइक स्लिप हो गई और बच्ची नदी में जाकर गिर गई। 

Asianet News Hindi | Published : Oct 9, 2022 6:33 AM IST

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में दर्दनाक हादसा हुआ है। शनिवार की देर रात तीन साल की मासूम घरवालों की आंखों के सामने ही यमुना नदी में बह गई। हैरान करने वाली बात तो यह है कि वह अपना तीसरा बर्थडे मनाकर रिश्तेदार के साथ बाइक पर लौट रही थी। इस दौरान रिश्तेदार बाइक चला रहा था और उसके साथ बच्ची सहित दो बच्चे मौजूद थे। बारिश की वजह से असकुंडा घाट के पास बाइक स्लिप हो गई और तीन साल की मासूम गोद से छिटककर गिर गई। तो वहीं दूसरे बच्चे को एक रिश्तेदार ने पकड़ लिया। बगल में यमुना नदी होने की वजह से मासूम गिरी और पानी के तेज बहाव में बहने लगी और देखते ही देखते बच्ची डूब गई। बच्ची की मां का रो-रोकर बुरा हाल है।

घर के पास में ही परिवार के साथ मना रही थी जन्मदिन
जानकारी के अनुसार शहर के चौविया पाड़ा मोहल्ला में रहने वाले नितेश चुतर्वेदी की तीन साल की बेटी श्रीन का शनिवार को जन्मदिन था। नितेश दुबई में नौकरी करता हैं और उसकी बेटी का जन्मदिन पास के ही धर्मशाला में मनाया गया था। पूरे परिवार ने जन्मोत्सव बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया लेकिन किसे पता था कि खुशियां मातम में तब्दील हो जाएगी। जन्मदिन मानने के बाद नितेश की पत्नी एक रिश्तेदार के साथ बाइक से अपनी बेटी को लेकर घर जाने के लिए निकली पर कुछ ही दूर पर असकुंडा घाट के पास पहुंचते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई।

Latest Videos

अंधेरे में बह गई मासूम, कुछ नहीं कर पाए घरवाले
बाइक के स्लिप होते ही बच्ची हाथ से छिटककर सड़क पर गई गई लेकिन बारिश की वजह से पानी का बहाव काफी तेज था। गलियों का पानी यमुना नदी की तरफ बह रहा था और इसी बहाव में तीन साल की मासूम बहने लगे। रिश्तेदार का कहना है कि अंधेरा बहुत था जिसकी वजह से कुछ समझ नहीं आया। उसका कहना यह भी है कि जहां बाइक स्लिप होकर गिरी थी वहां से यमुना नदी बमुश्किल 10 फीट की दूरी पर थी। नितेश के दोस्त सचिन चतुर्वेदी का कहना है कि वह इस समय दुबई में हैं। जिस वक्त यह घटना हुई उस समय काफी अंधेरा था और बारशि की वजह से असकुंडा घाट पर पानी का बहाव तेज था। जिसकी वजह से बाइक डिस्बैलेंस हो गई और बच्ची झटक कर नीचे यमुना में गिर गई।

बाइक सिखाने के दौरान शुरू हुई प्रेम कहानी का हुआ दर्दनाक अंत, घर के अंदर हुई खुदाई तो निकलने लगी अस्थियां

Share this article
click me!

Latest Videos

Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इजरायल ने हमास सरकार के चीफ सहित 3 टॉप लीडर्स को किया ढेर
हरियाणा इलेक्शन 2024 के 20 VIP फेस, इनपर टिकी हैं देश की निगाहें
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
इन 7 देशों ने चौतरफा दुश्मनों से घिरे दोस्त इजराइल का साथ बीच मझधार में छोड़ा । Israel Iran Conflict