प्रसिद्ध कथावाचक देवकीनंदन ठाकुर को फोन कॉल पर मिली धमकी, पुलिस से की सुरक्षा की मांग

यूपी के मथुरा जिले में स्थित विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैत थाने में संस्था सचिव विजय शर्मा ने लिखित में तहरीर दी है कि प्रख्यात भगवताचार्य देवकीनंदन को धमकी मिली है। संस्था सचिव विजय शर्मा ने थाना प्रभारी महोदय के नाम पत्र लिखा है। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 20, 2022 9:26 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में विश्व शांति सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जैत थाने में संस्था सचिव विजय शर्मा ने लिखित में तहरीर दी है। प्रख्यात भगवताचार्य देवकीनंदन को धमकी मिली है। संस्था सचिव विजय शर्मा ने थाना प्रभारी महोदय के नाम पत्र लिखते हुए कहा कि विनम्रतापूर्वक अवगत कराना है कि ठाकुर प्रियाकान्तजू मंदिर संस्थापक एवं भागवत कथा प्रवक्ता देवकीनंदन ठाकुर महाराज विगत कई वर्षों से शांतिपूर्ण तरीके से सनातन धर्म के प्रचार का कार्य कर रहे है। महाराज के लाखों अनुयायी उनसे शांति, प्रेम एवं राष्ट्रपति के प्रति प्रेरित होते है। लेकिन महाराज को फोन कॉल में मिली धमकी पर संस्था सचिव ने पुलिस से सुरक्षा को लेकर मांग की है। 

किसी भी धर्मस्थल के बारे में नही कही विरोधात्मक बातें
संस्था सचिव विजय शर्मा ने कहा कि लेकिन हाल ही में महाराज ने वाशिम महाराष्ट्र में कथा के पश्चचात हनुमान जयंति पर भक्तों के साथ शांतिपूर्ण शोभायात्रा निकाली थी। जिसमे बड़ी संख्या सनातन धर्मप्रेमी शामिल हुए थे। इसमें किसी भी अन्य धर्म या धर्मस्थल के बारे में विरोधात्मक बातें नहीं कही गयी।

Latest Videos

देवकीनंदन को बोला बीजेपी का पालतू कुत्ता
विगत 18 अप्रैल को दोपहर 12 बजे संस्था ने मोबाइल नंबर से एक फोन कॉल आई। जिसे महाराज के भाई एवं संस्था सचिव विजय शर्मा ने उठाया। उक्त कॉल पर किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा तेज आवाज में गुस्से में महाराज को भद्दी-2 गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी भी देता है। संस्था सचिव ने बताया कि बहुत शांति से भी बात करने पर भी उसने लगातार अश्लील गालियां देते हुए कहा कि ये मोदी योदी की गुलामी कर रहा है। बीजेपी का पालतू कुत्ता है। मुसलमानों और ओवैसी के खिलाफ बोलता है। हिंदू मस्जिद पर जाकर झण्डा टांग रहें हैं। इसका परिणाम भुगतान पड़ेगा। संस्था सचिव विजय शर्मा ने बताया कि उक्त व्यक्ति ने खुद को दुबाई से बोलना बताया। बहुत पूछने पर उसने अपना नाम दिनेश बताया जो कि पता नहीं सच है या झूठ। लगभग 10 मिनट तक वह व्यक्ति लगातार गालियां व धमकी देता रहा। 

पहले भी देवकीनंदन को मिल चुके धमकी भरे पत्र
इसी प्रकार पूर्व में भी महाराज को प्रियाकान्तजू मंदिर, वृंदावन पर धमकी भरे पत्र मिल चुके है। जिनमें हिंदुत्व एवं सनातन धर्म का प्रचार करने पर दोषी बताते हुए हत्या करने की धमकी मिल चुकी है। जिसकी शिकायत भी पूर्व में हमारे द्वारा की गई थी। उक्त घटनाक्रम में संस्था सदस्यों एवं शुभचितकों को गहरी चिंता है। 

महाराज बिना सुरक्षा के आयोजन में लेते हैं भाग
संस्था सचिव विजय शर्मा कहते है कि महाराज बिना किसी सुरक्षा के कथा आयोजन में भाग लेते है एवं उनका विभिन्न स्थानों पर धर्मकार्य हेतु आना जाना लगा रहता है। उन्होंने थाना प्रभारी से निवेदन करते हुए कहा कि इस पूरी घटना स्थिति पर संज्ञान लेते हुए उचित कार्रवाई कर जान-माल की सुरक्षा करने की कृपा करें। आपकी अति कृपा होगी। 

उन्नाव में लगा जाम विवाहिता की मौत का बना कारण, इलाज के लिए अस्पताल ले जा रहे थे परिजन

भाजपा नेता और उसके भाई को दबंगों ने पीटा, काफिर बता नमाज पढ़ने को लेकर भी उठाए सवाल

बीजेपी का झंडा लगी कार से शव को ठिकाने लगाने का प्रयास, पासबुक से हुई मृतक की पहचान

बीच सड़क पर फायरिंग और बमबाजी के मामले में 6 लोगों की गिरफ्तारी, घटना में इस्तेमाल बाइक भी बरामद

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
New York में Hanumankind, आदित्य गढ़वी और देवी श्री की जोरदार Performance, PM Modi ने लगाया गले
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?