यूपी के जिले मथुरा में एक पिता ने अपनी 11 दिन की बेटी को जहर देकर तालाब में फेंक दिया। पुलिस की पूछताछ में पिता ने इस हत्याकांड को महज इसलिए अंजाम देना बताया कि उसके पहले से 19 वर्ष का बेटा, तीन और छह साल की बेटी हैं इसलिए समाज क्या कहेगा।
मथुरा: उत्तर प्रदेश के जिले मथुरा में दिल दहलाने वाली वारदात सामने आई है। एक व्यक्ति ने अपनी 11 दिन की बेटी को जहर देकर मार डाला। इतना ही नहीं पिता ने मासूम को तालाब में भी फेंक दिया। यह सब उसने समाज के डर से किया क्योंकि आरोपी व्यक्ति ने पुलिस द्वारा पूछताछ में बताया कि उसके पहले से ही 19 साल का बेटा, तीन और छह साल की बेटी हैं इसलिए समाज क्या कहेगा। वहीं मृतक बच्ची की मां गूंगी है तो वह कुछ बोल भी नहीं पा रही है, बस इशारों में दर्द बयां कर रही है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है।
बच्ची के नहीं मिलने पर पुलिस को किया सूचित
जानकारी के अनुसार शहर के थाना राया क्षेत्र के गांव बना का मामला है। यहां के रहने वाले 42 वर्षीय सत्यपाल की पत्नी ने 27 अगस्त को एक बेटी को जन्म दिया। चार सितंबर को बच्ची अपनी मां के पास सो रही थी लेकिन अचानक से गायब हो गई। मासूम के गायब होने से आरोपी की पत्नी और परिवार के लोग परेशान हो गए। मासूम को तलाशने की काफी कोशिश की पर निराशा हाथ लगी। उसके बाद बच्ची के न मिलने पर नाटक करते हुए सत्यपाल और परेशान उसकी पत्नी ने पुलिस को सूचना दी।
घर के पास बने तालाब में उतराया मिला मासूम का शव
आरोपी सत्यपाल ने मासूम बेटी के गायब होने की शिकायत पुलिस से की और अपहरण का मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद पुलिस ने मासूम की तलाश शुरू कर दी। शहर सहित आसपास के क्षेत्र में मासूम को तलाशा, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। परिवार के साथ पुलिस वाले भी मासूम की तलाश में जगह-जगह भटक रहे थे, लेकिन नवजात का कहीं कोई पता नहीं चल रहा था। उसके बाद नौ सितंबर को सत्यपाल के घर के पास बने तालाब में मासूम का शव उतराया दिखाई दिया। शव मिलने की सूचना मासूम के घरवालों और ग्रामीणों ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
आरोपी की वजह सुनकर हर कोई रह गया हैरान
ग्यारह दिन की बच्ची की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मासूम की मौत किसी जहरीले पदार्थ के देने के कारण होना आया तो पुलिस को हत्या किए जाने का शक हुआ। पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो पता चला कि मासूम की हत्या उसके पिता सत्यपाल ने ही की है। आरोपी सत्यापाल को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। सोमवार को पिता ने जो वजह पुलिस को बताई तो उसको सुनकर हर कोई दंग रहा गया। उसने पुलिस को बताया कि बेटी के जन्म के बाद वह सोचने लगा कि समाज क्या कहेगा। इस उम्र में भी वह बच्चों को पैदा कर रहा है। यही सब सोचकर उसने अपनी बेटी को जहरीली दवा दी, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इसके बाद उसने शव को तालाब के किनारे फेंक दिया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को अपनी ही बेटी की हत्या करने के मामले में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।