भक्ति में लीन महिला के भजन पर डांस करते निकले प्राण, गिरिराज परिक्रमा मार्ग पर दम तोड़ने का वीडियो आया सामने

मथुरा में गिरिराज परिक्रमा के दौरान एक महिला की नृत्य करते हुए मौत हो गई। महिला राजस्थान के टोडा भीम की रहने वाली बताई जा रही है जो कि मुड़िया मेले में आई हुई थी। चंद पलों में हुई मौत का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 17, 2022 5:34 AM IST

मथुरा: गोवर्धन में गिरिराज परिक्रमा के दौरान राजस्थान की एक महिला श्रद्धालु ने प्राण त्याग दिए। महिला परिक्रमा मार्ग पर नृत्य के दौरान गिर गई और कुछ ही क्षणों में उसकी मौत हो गई। नृत्य के दौरान महिला के जमीन पर गिरने और उसकी मौत से जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। यह वीडियो मुड़िया मेला का बताया जा रहा है। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस से कोई भी शिकायत नहीं की गई है। 

गिरने के साथ ही हुई महिला की मौत
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मुड़िया मेले के दौरान ही गिरिराज जी की परिक्रमा करते हुए राजस्थान की एक महिला गिर गई। महिला राजस्थान के टोडा भीम की रहने वाली बताई जा रही है। उसके साथ ही अन्य महिलाएं भी नृत्य कर रही थीं। नृत्य के बीच महिला अचानक से गिरी और उसकी मौत हो गई। कुछ ही सेकेंड के इस वीडियो में देखा जा सकता है कि किस तरह से वहां पर कुछ महिलाएं भजनों पर नृत्य कर रही हैं। इस बीच आसपास कुछ लोग भी बैठे हुए हैं। अचानक ही एक महिला लड़खड़ाती हुई कुर्सी से टकराकर जमीन पर गिर जाती है। इसी बीच उसी के साथ नृत्य कर रही एक अन्य महिला पास जाकर उसे संभालने का प्रयास करती है। हालांकि इस बीच गिरने वाली महिला की मौत हो जाती है। 

'शिकायत मिलने पर होगी कार्रवाई'
वायरल हो रहे वीडियो को लेकर पुलिस ने बताया कि मोहित मीणा नाम की फेसबुक आईडी से सबसे पहले यह वीडियो सोशल मीडिया पर देखा गया। वीडियो में महिला गिरीराज परिक्रमा के भजनों पर नृत्य कर रही थी इसी बीच अचानक ही वह जमीन पर गिरी और उसकी मौत हो गई। मामले को लेकर सीओ गोवर्धन की ओर से जानकारी दी गई कि वीडियो वायरल हो रहा है, मामले में शिकायत पत्र मिलने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। 

उन्नाव: किशोर के लिए जानलेवा साबित हुई सेल्फी, इस छोटी सी गलती के बाद चली गई जान

Share this article
click me!