मऊ: दो दिन पहले ही ससुराल आई थी बहू, कमरा बंद कर उठाया खौफनाक कदम

Published : May 13, 2022, 05:41 PM IST
मऊ: दो दिन पहले ही ससुराल आई थी बहू, कमरा बंद कर उठाया खौफनाक कदम

सार

मऊ जिले में दो दिन पहले शादी के बाद घर आई बहू ने कमरा बंद कर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिस समय उसने ऐसा किया उस टाइम सिर्फ उसकी ननद घर पर थी।

मऊ:  यूपी के मऊ जिले में आज उस समय हड़कंप मच गया, जब हलधरपुर थाना क्षेत्र के गोनईपुर गांव में शादी के बाद दो दिन पहले ही घर आई बहू ने कमरा बंद कर फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली। जिस दौरान उसने ऐसा किया उस समय केवल उनकी नंनद घर पर थी। ऐसे में उसने ग्रमीणों को बुलाया जिन्होंने कमरे का दरवाजा तोड़ कर महिला के शव को पंखे से उतारा और पुलिस को सूचित किया है। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

इस घटना के बाद पति सदमें है
पत्नी के इंतकाल की खबर पति को मिलते ही पति सदमें मे आ गया है। वहीं इस बाबत सुधीर ने बताया कि "दो दिन पहले ही तो उसे गावना करवा कर घर लाए थे। सब कुछ ठीक था लेकिन पता नहीं क्यों उसने ये कदम उठा लिया। इस हादसे के बाद से ही सुधीर सदमे में है और कुछ बोल नहीं रहा है।" वहीं पुलिस अब मामले की जांच हर पहलू से कर रही है। संध्या के परिवार को भी सूचना दे दी गई है. पुलिस अब परिवार के लोगों के साथ ही पड़ोस के लोगों से भी पछूताछ कर रही है। साथ ही संध्या के आत्महत्या करने के कारणों का भी पता लगाया जा रहा है।

मेरठ में बाग में मिला युवक का गोली लगा शव, कई अहम सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

दो दिन पहले हुआ था गवना
आपको बता दें कि जानकारी के मुताबिक ये पता चला कि 7 महीने पहले गोनईपुर गांव में सुधीर यादव की शादी संध्या से हुई थी. संध्या का पूरा परिवार दिल्‍ली में रहता था। शादी के वो दिल्ली चला गई थी और दो दिन पहले सुधीर का परिवार बहु का गवना करवा कर लाया था। सुधीर का पूरा परिवार एक शादी समारोह में ग.ा था. सिर्फ संध्या और उसकी ननद घर थी, जिसके बाद संध्या ने इतना अपने को एक कमरे में बंद कर लिया और सुसाइड कर लिया है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

4 साल इंतजार के बाद पैदा हुए बच्चे की 23वें दिन नींद में मौत, पैरेंट्स को अलर्ट करने वाली खबर!
ये हैं भदोही की रेखा : कभी सिलाई करती थीं, अब बना रहीं डिटर्जेंट पाउडर