मायावती-अखिलेश ने स्वीकार की अमित शाह की चुनौती, कहा- हम बहस के लिए तैयार हैं

गृह मंत्री अमित शाह ने कहा था कि सीएए को लेकर विपक्ष भ्रम फैला रहा है। यह कानून नागरिकता देने के लिए है। इस कानून से किसी की नागरिकता नहीं जाएगी। मैं विपक्ष को इस कानून को लेकर बहस करने की चुनौती देता हूं।


लखनऊ (Uttar Pradesh)। बसपा सुप्रीमो मायावती और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गृह मंत्री अमित शाह के चुनौती को स्वीकार किया है। बता दें कि एक दिन पहले लखनऊ में सीएए के समर्थन में आयोजित रैली के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष पर निशाना साधा था। साथ ही इस दौरान उन्होंने कांग्रेस, सपा व बसपा को इस मुद्दे पर खुले मंच पर बहस करने की चुनौती दी थी। 

मायावती ने ट्वीट लिखा यह
मायावती ने ट्वीट कर लिखा, आति विवादित CAA,NRC,NPR के खिलाफ पूरे देश में खासकर युवा व महिलाओं के संगठित होकर संघर्ष व आंन्दोलित हो जाने से परेशान केंद्र सरकार द्वारा लखनऊ की रैली में विपक्ष को इस मुद्दे पर बहस करने की चुनौती को BSP किसी भी मंच पर व कहीं भी स्वीकार करने को तैयार है।

Latest Videos

अखिलेश ने कहा विकास के मुद्दे पर कर लें बहस
अखिलेश यादव ने कहा कि बीजेपी विकास के मुद्दे पर बहस करें तो सपा किसी भी मंच पर इसके लिए तैयार है। उन्होंने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बीजेपी हमको जगह और मंच के बारे में बता दें, हम खुद ही वहां बहस के लिए पहुंच जाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि लेकिन बहस का मुद्दा विकास होगा, नौकरियां होंगी, किसानों के मुद्दे होंगे, नौजवानों के मुद्दे होंगे।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav: 'अब हिले हुए दिखाई दे रहे हैं हमारे डरे हुए मुख्यमंत्री' #Shorts
झांसी ने देश को झकझोरा: अस्पताल में भीषण आग, जिंदा जल गए 10 मासूम
AAP की चोट पर लग गया मरहम! गहलोत के जाने के बाद केजरीवाल ने BJP को दे दिया झटका । Anil Jha
देश संविधान से चलना चाहिए और PM मोदी कहते हैं कि संविधान एक खोखली किताब है: राहुल गांधी
समाजवादी पार्टी का एक ही सिद्धांत है...सबका साथ और सैफई परिवार का विकास #Shorts