यूपी में बुलडोजर से हो रही कार्रवाई पर मायावती ने खड़ा किया सवाल, भ्रष्ट अफसरों को लेकर कही बड़ी बात

Published : Apr 21, 2022, 12:14 PM IST
यूपी में बुलडोजर से हो रही कार्रवाई पर मायावती ने खड़ा किया सवाल, भ्रष्ट अफसरों को लेकर कही बड़ी बात

सार

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर पर कार्रवाई पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाए जा रहा हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिए जिनके भ्रष्टाचार की वजह से अवैध निर्माण हुए हैं। 

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी ही नहीं बल्कि देश के कोने में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाते हुए सरकार को सलाह भी दी। जहांगीरपुरी में बुधवार को अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी अब मायावती बुलडोजर की आड़ में गरीबों के प्रभावित होने के मामले में हस्ताक्षेप किया है। 

भ्रष्टाचार की वजह से हुए अवैध निर्माण
मायावती ने लगातार तीन ट्वीट अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।

बलडोजर चलाने पर गरीब लोग पिस रहे
मायावती ने सवाल उठाते हुए जो सलाह दी है वह ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं। यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।

देश विरोधी ताकतें उठा सकती गलत फायदा
बसपा सुप्रीमो मायावती अपने तीसरे ट्वीट में कहती है कि इसके साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये। बीएसपी की यह सलाह।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Gorakhpur Weather Today: मकर संक्रांति पर आज कैसा रहेगा गोरखपुर का मौसम, बढ़ेगी ठिठुरन
Lucknow Weather Today: लखनऊ में मकर संक्रांति पर ठंड का डबल अटैक, छाया रहेगा कोहरा