यूपी में बुलडोजर से हो रही कार्रवाई पर मायावती ने खड़ा किया सवाल, भ्रष्ट अफसरों को लेकर कही बड़ी बात

बसपा सुप्रीमो मायावती ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में बुलडोजर पर कार्रवाई पर सवाल उठाए है। उन्होंने कहा कि अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाए जा रहा हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं। सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिए जिनके भ्रष्टाचार की वजह से अवैध निर्माण हुए हैं। 

Pankaj Kumar | Published : Apr 21, 2022 6:44 AM IST

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री व बसपा सुप्रीमो मायावती ने नई दिल्ली के जहांगीरपुरी में दिल्ली नगर निगम की बुलडोजर कार्रवाई पर सवाल उठाए हैं। बसपा सुप्रीमो मायावती की मांग है कि दिल्ली के जहांगीरपुरी ही नहीं बल्कि देश के कोने में अवैध निर्माण के लिए जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। 

बुधवार को दिल्ली के जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलाने के मामले में बहुजन समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने सवाल उठाते हुए सरकार को सलाह भी दी। जहांगीरपुरी में बुधवार को अवैध निर्माण पर सुप्रीम कोर्ट के रोक के बाद भी अब मायावती बुलडोजर की आड़ में गरीबों के प्रभावित होने के मामले में हस्ताक्षेप किया है। 

Latest Videos

भ्रष्टाचार की वजह से हुए अवैध निर्माण
मायावती ने लगातार तीन ट्वीट अपनी बात रखी है। उन्होंने अपने पहले ट्वीट में कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी सहित देश के अन्य राज्यों में भी अवैध निर्माण की आड़ में जो बुलडोजर चलाये जा रहे हैं जिसमें गरीब लोग भी प्रभावित हो रहे हैं, जबकि सरकार को उन अधिकारियों के विरुद्ध भी सख्ती करनी चाहिये जिनके भ्रष्टाचार की वजह से ही अवैध निर्माण हो रहे हैं।

बलडोजर चलाने पर गरीब लोग पिस रहे
मायावती ने सवाल उठाते हुए जो सलाह दी है वह ट्विटर के माध्यम से दी है। उन्होंने अपने दूसरे ट्वीट में कहा कि देश में जहां भी दंगे व हिंसा होती है तो वहां कार्रवाई के नाम पर तुरन्त बुलडोजर चलाया जाये, जिसमें गरीब लोग भी पिस रहे हैं। यह उचित नहीं, बल्कि जो मूल दोषी हैं तो उनके विरुद्ध ही सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिये।

देश विरोधी ताकतें उठा सकती गलत फायदा
बसपा सुप्रीमो मायावती अपने तीसरे ट्वीट में कहती है कि इसके साथ ही, धर्म को भी इसके लिए इस्तेमाल करना, तो इससे देश में आपसी सद्भाव खत्म होगा तथा इसका देश विरोधी ताकतें भी गलत फायदा उठा सकती हैं। इस मामले में भी सरकारों को जरूर सोचना चाहिये। बीएसपी की यह सलाह।

Share this article
click me!

Latest Videos

मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev
Pitru Paksha 2024: पितृपक्ष में क्यों कराया जाता है कौवे को भोजन, क्या है महत्व
चीन को चैन से सोने न देगा ये ड्रोन, , Joe Biden - PM Modi ने पक्की की डील
अमेरिका ने लौटाया भारत का 'खजाना', 297 नायाब चीजों के साथ वापस लौटेंगे PM Modi । India America
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?