
लखनऊ (उत्तर प्रदेश). यूपी के हरदोई में दलित युवक को जिंदा जलाने के मामले में 2 दिन बाद बसपा प्रमुख मायावती ने इसपर टिप्पणी की है। उन्होंने प्रदेश सरकार से दोषियों को सख्त सजा दिलाए जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो सके।
मायावती ने मामले पर ट्विटर पर लिखा, यूपी के हरदोई जिले में प्रेम-प्रसंग में जाति के नाम पर एक दलित युवक को जिन्दा जला दिया गया। यह अति-क्रूर व अति निन्दनीय है। प्रदेश सरकार इसके दोषियों को तत्काल सख्त सजा दिलाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई घटना न हो। बीएसपी यह मांग करती है।
क्या है पूरा मामला
मामला हरदोई जिले के कोतवाली शहर क्षेत्र के भदैंचा गांव का है। यहां रहने वाले मोनू (30) को बीते 15 सितंबर को जिंदा जला दिया गया था, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई। इस दौरान युवक की मां की भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि सदमे में उन्होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, उनकी तबीयत पहले से ही खराब थी। जानकारी के मुताबिक, युवक उच्च जाति की अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था, जहां युवती के परिजनों ने उसे पकड़ लिया और पेट्रोल डालकर जिंदा जला दिया। पुलिस ने मामले में पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।