आचार संहिता का पूरी ईमानदारी से किया जाए पालन, BJP से यूपी की जनता परेशान: मायावती

Published : Jan 09, 2022, 03:36 PM ISTUpdated : Jan 09, 2022, 03:37 PM IST
आचार संहिता का पूरी ईमानदारी से किया जाए पालन, BJP से यूपी की जनता परेशान: मायावती

सार

पिछले कुछ सालों में चुनाव के दौरान हर प्रकार की धांधली देखने को मिली है। आपको बता दें कोरोना को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां डिजिटल करने का आदेश दे दिया है।

लखनऊ: शनिवार को लागू हुई आचार संहिता के मद्देनजर सभी पार्टी एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही हैं। रविवार को भाजपा (BJP), सपा (SP) के बाद बीएसपी (BSP) ने भी प्रेस कांफ्रेंस कर मीडिया से बात की। इस दौरान मायावती (Mayawati) ने निर्वाचन आयोग से आदर्श आचार संहिता को सख्ती से लागू करने के लिए ठोस कदम उठाने को कहा। वहीं विपक्ष पर बड़ा आरोप लगाया और कहा कि पिछले कुछ सालों में चुनाव (Vidhansabha chunav ) के दौरान हर प्रकार की धांधली देखने को मिली है। आपको बता दें कोरोना को मद्देनजर रखते हुए चुनाव आयोग ने चुनाव की तैयारियां डिजिटल करने का आदेश दे दिया है।

चुनाव में धांधली का लगाया आरोप
मायावती ने आरोप लगाया कि पिछले कुछ वर्षों में चुनावों के दौरान हर प्रकार की धांधली करने तथा सत्‍ता एवं धर्म का चुनावी लाभ लेने के लिए अनुचित काम करने की प्रवृत्ति काफी घातक रूप में बढ़ी है। मायावती ने कहा कि यह चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ चुनावों में कोरोना वायरस के प्रकोप के बीच भी जिस प्रकार से रैलियों एवं रोड शो आदि के जरिये आचार संहिता का खुला उल्लंघन किया गया है, उससे पूरा देश हैरत में है। मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) का नाम लिए बिना कहा कि प्रदेश में एक पार्टी ऐसी भी है जो दूसरे दलों से निकाले गए लोगों और कुछ दलों के साथ गठबंधन कर 403 में से 400 सीट जीतने का सपना देख रही है, लेकिन उसका सपना 10 मार्च को हवा हवाई होने वाला है। यही स्थिति भाजपा एवं अन्य दलों की होगी और बसपा ही लोकप्रिय सरकार बना सकती है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि बसपा आदर्श आचार संहिता का पूरी ईमानदारी से पालन करेगी।


मायावती ने की ये मांग

बसपा प्रमुख ने रविवार को मीडिया से कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के लिए कार्यक्रम की घोषणा की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि इन राज्यों में चुनाव के मद्देनजर यह बहुत जरूरी है कि निर्वाचन आयोग आदर्श आचार संहिता को पूरी सख्ती से लागू कराने के लिए ठोस कदम उठाए, ताकि आमजन में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण ढंग से चुनाव कराने के संबंध में विश्वास कायम हो सके। उत्तर प्रदेश में चार बार मुख्यमंत्री रह चुकीं मायावती ने अपने कार्यकाल में कानून व्यवस्था को बेहतर करार देते हुए राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार के पक्षपातपूर्ण रवैये के कारण राज्य में अपराधियों का जंगलराज है और हर जाति एवं वर्ग के लोग दुखी हैं। उन्‍होंने कहा कि इस चुनाव में भाजपा सत्‍ता से बाहर हो जाएगी, बशर्ते सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग तथा वोटिंग मशीन के साथ कुछ गड़बड़ी नहीं की जाए।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP YouTuber ED Raid: अनुराग द्विवेदी YouTuber या गैम्बलिंग किंग? सामने आया चौंकाने वाला सच
UP Weather Today: ठंड लेगी यूपीवालों का कड़ा इम्तिहान, 20 जिलों में रेड अलर्ट