
बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के जिले बाराबंकी में यूपी बोर्ड परीक्षा में पेपर लीक मामले में पत्रकारों ने विरोध प्रदर्शन किया है। राज्य की यूपी बोर्ड परीक्षा इंटरमीडिएट के पेपर लीक मामले में बलिया जनपद के पत्रकारों को प्रशासन ने जांच के नाम पर गिरफ्तार कर उन्हें जेल भेज दिया था। जिसके विरोध में बाराबंकी जिले के पत्रकारों ने एक अलग ही अंदाज में प्रदर्शन किया। शहर के पत्रकारों ने आंख में काली पट्टी बांधकर एक दिवसीय विरोध प्रदर्शन करते हुए धरना दिया है।
जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
जिले में धरना देने के दौरान पत्रकारों ने आखों में पट्टी बांधकर और जिलाधिकारी को अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा है। बता दें कि बाराबंकी जनपद के गन्ना संस्थान में बाराबंकी जिले के पत्रकार साथियों ने बलिया में हुए पेपर लीक के मामले में पत्रकारों की गिरफ्तारी के विरोध में काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया है। उस प्रदर्शन में मौजूद एक पत्रकार ने कहा कि देश का चौथा स्तंभ पत्रकार है लेकिन आज के समय में चौथा स्थान में स्थित पत्रकारिता सबसे कमजोर हो गई है। हम सभी सच्चाई दिखाने का प्रयास करते हैं तो शासन-प्रशासन उल्टा हमें जेल भेजने का काम कर रहा है। पत्रकारिता में आवाज दबाई नहीं बल्कि सच्चाई सामने लाने का सबसे सही तरीक है लेकिन आज जो बलिया साथियों के साथ हुआ वह सही नहीं है। यही बलिया पत्रकार साथियों के साथ हुआ है।
बलिया डीएम को करना चाहिए सस्पेंड
आपको बता दें कि बाराबंकी के पत्रकारों का कहना है कि बोर्ड परीक्षा के प्रश्न पत्र डीएम की निगरानी में रखे जाते हैं। उसके बावजूद पेपर लीक हो गया यह बहुत ही बड़ी नाकामी बलिया के डीएम की। उनको सस्पेंड करना चाहिए लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं हुई उल्टा सच्चाई दिखाने और छापने वाले पत्रकारों को ही सलाखों के पीछे डाल दिया। इसलिए आज शहर के सभी पत्रकार साथियों के साथ हम लोगों ने आंख पर काली पट्टी बांधकर इस पूरे मामले का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया है। इसके साथ ही बाराबंकी डीएम को ज्ञापन भी दिया गया है कि असली आरोपी पर कार्रवाई कर पत्रकारों को सम्मानपूर्वक रिहा किया जाए। बलिया के पत्रकारों पर हुई कार्रवाई को लेकर राज्य के अलग-अलग जगहों पर विरोध प्रदर्शन जारी है।
एमएलसी चुनाव से पहले सपा को लगा बड़ा झटका, 33 साल पार्टी में रहने के बाद पूर्व सांसद ने दिया इस्तीफा
पूर्व मंत्री हाजी याकूब की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने शुरू की तैयारी, परिवार भी है फरार
पेट्रोल पंप पर लूट की घटना का दूसरा आरोपी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार, 50 हजार का इनाम था घोषित
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।