यूपी के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज, महाराजगंज व संभल के लिए मिली हरी झंडी

Published : Mar 20, 2022, 09:46 AM IST
यूपी के 16 जिलों में पीपीपी मॉडल पर खोले जाएंगे मेडिकल कॉलेज, महाराजगंज व संभल के लिए मिली हरी झंडी

सार

प्रदेश सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज खोलने की योजना को अब तेजी से अमली जामा पहनाएगी। आपको बताते चले कि अभी तक महाराजगंज व संभल में निजी संस्था को पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज खोलने की हरी झंडी दी जा चुकी है। बाकी जिलों के लिए 21 आवेदन मिल चुके हैं।

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) लगातार अपने बीते कार्यकाल के दौरान प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को जोर देती हुई नजर आ रही थी। इसी की चलते अब अपने नए कार्यकाल में भी प्रदेश सरकार उत्तर प्रदेश के 16 जिलों में जल्द पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (पीपीपी) मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने की तैयारी में है। आपको बता दें कि पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कालेज खोलने के लिए जिन जिलो की सूची तैयार की गई है। उन जिलों में न तो कोई सरकारी मेडिकल कालेज है और न ही प्राइवेट मेडिकल कालेज। 

प्रदेश सरकार हर जिले में कम से कम एक मेडिकल कालेज खोलने की योजना को अब तेजी से अमली जामा पहनाएगी। आपको बताते चले कि अभी तक महाराजगंज व संभल में निजी संस्था को पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज खोलने की हरी झंडी दी जा चुकी है। बाकी जिलों के लिए 21 आवेदन मिल चुके हैं।

16 जिलों में खोले जाएंगे मेडिकल कालेज
प्रदेश में जिन जिलों में पीपीपी माडल पर मेडिकल कालेज खोले जाने हैं उनमें महाराजगंज व संभल के साथ-साथ बागपत, बलिया, भदोही, चित्रकूट, हमीरपुर, हाथरस, कासगंज, महोबा, मैनपुरी, मऊ, रामपुर, संत कबीर नगर, शामली व श्रावस्ती शामिल हैं। फिलहाल इन जिलों में मेडिकल कालेज खोले जाने के कारण यहां रहने वाले लोगों को इलाज के लिए बड़े शहरों की ओर दौड़ नहीं लगानी होगी। जिन दो जिलों में मेडिकल कालेज खोलने की अनुमति अब तक दी जा चुकी है, वह न्यूनतम सौ-सौ बेड के होंगे। निजी संस्थाओं को वित्तीय प्रोत्साहन भी दिया जाएगा।

आयुष्मान कार्ड धारक का होगा निशुल्क इलाज
जिला अस्पतालों को उच्चीकृत कर मेडिकल कालेज बनाए जा सकते हैं। सरकारी जमीन पर निजी संस्था मेडिकल कालेज बना सकती हैं या फिर वह खुद की जमीन पर मेडिकल कालेज का निर्माण कर सकती हैं। उन्हें कुछ मरीजों का इलाज सरकारी मेडिकल कालेजों की तरह सस्ते दर पर करना होगा। आयुष्मान कार्ड धारक परिवार के लोगों का निशुल्क इलाज करना होगा। फिलहाल ज्यादा से ज्यादा निजी संस्थाओं को आमंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है।

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Read more Articles on

Recommended Stories

योगी सरकार की आबकारी नीति से एथेनॉल उत्पादन में रिकॉर्ड बढ़ोतरी, निवेश में आई तेजी
बरेली वालों तैयार रहें! मेट्रो दौड़ने में बस थोड़ा वक्त ओर!