फ्री फल खाने के लिए पिस्टल दिखा रौब गांठना पड़ा युवक को महंगा, भीड़ ने पकड़कर कर दी धुनाई

मेरठ में नकली रिवाल्वर दिखाकर फ्री के फल खाना एक युवक को महंगा पड़ गया। भीड़ ने आरोपित की पकड़कर जमकर धुनाई कर दी। मामले में पुलिसकर्मी किसी तरह से उसे भीड़ से छुड़ाकर थाने लाए। 

मेरठ: नकली रिवाल्वर दिखाकर फ्री का फल खाने वाले एक आरोपित को पब्लिक ने पकड़ लिया। आरोपित को पकड़कर उसकी जमकर कुटाई कर दी गई। हंगामा बढ़ने पर पुलिसकर्मी किसी तरह से उसे पकड़कर थाने लेकर आए और उसके विरुद्ध कार्रवाई की गई। 

नकली पिस्टल लगाकर पहुंचा था युवक 
टीपी नगर थाना इलाके के मलियाना पुल के नीचे अवधेश कुमार फल का ठेला लगाते हैं। बुधवार की सुबह उनके पास सर्वेश कुमार पुत्र वेद प्रकाश नकली पिस्टल लगाकर पहुंचे। वह अवधेश से फल लेने के लिए आया हुआ था। फल विक्रेता ने जब सर्वेश से पैसे मांगे तो वह उसे रिवाल्वर दिखाकर डराने लगा। बहस सुनकर आसपास के लोग भी इकट्ठा हो गए। लोगों ने किसी तरह से सर्वेश को दबोच लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामले की सूचना पुलिस को लगने के बाद टीम मौके पर पहुंची और किसी तरह से उसे बचाकर थाने लेकर आई। टीपीनगर थाना प्रभारी विवेक शर्मा ने बताया कि मामले में तहरीर के आधार पर आरोपित के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है। आरोपित के पास से नकली रिवाल्वर बरामद हुई है। 

Latest Videos

युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस का कहना है कि स्थानीय लोगों की शिकायत पर ही पुलिस मौके पर पहुंची। वहां जाकर देखा गया कि कुछ लोग एक युवक की जमकर पिटाई कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने उस व्यक्ति को लोगों से छुड़वाकर हिरासत में लिया। आरोपित को थाने लाकर पूछताछ की गई। इस बीच पीड़ित पक्ष भी थाने आया और पुलिस को पूरी घटना से अवगत कराया। फिलहाल पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है। मामले में पुलिस की ओऱ से आगे की कार्रवाई की जा रही है। 

पबजी गेम के चलते मां की हत्या मामले में सामने आया गुमनाम किरदार, बेटे ने कहा- नहीं पसंद था उसका घर आना

इस साल 300 से ज्यादा लोगों ने गंवाई जान, 4 माह में हुए 500 से अधिक एक्सीडेंट

Share this article
click me!

Latest Videos

SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
महाराष्ट्र में हुई गृहमंत्री अमित शाह के बैग और हेलीकॉप्टर की तलाशी #Shorts #amitshah
पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
जमुई में हाथ जोड़कर आगे बढ़ रहे थे PM Modi फिर ये क्या बजाने लगे? झूमते दिखे लोग । PM Modi Jamui
UPPSC Student Protest: डिमांड्स पूरी होने के बाद भी क्यों जारी है छात्रों का आंदोलन, अब क्या है मांग