जीजा की बहन से हो गया साले को प्यार, नाराज बहनोई ने ससुराल पहुंचकर की अंधाधुंध फायरिंग, कई घायल

यूपी के मेरठ में ससुराल पहुंचे जीजा ने सालों पर जमकर फायरिंग की। इस घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। पुलिस ने मामले में कुछ आरोपियों को भी हिरासत में लिया है। 

मेरठ: हस्तिनापुर क्षेत्र के गांव लतीफपुर में ससुराल आए जीजा ने साथियों के साथ मिलकर जमकर फायरिंग की। इस फायरिंग में गोली लगने से तीन साले घायल हो गए हैं। घायलों को मवाना सीएचसी ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर उन्हें मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना के बाद एक युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने जीजा समेत 3 आरोपियों को दबोच लिया है। मौके से दो तमंचे और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। 

कहासुनी के बाद जीजा ने बरसानी शुरू की गोली 
आपको बता दें कि हस्तिनापुर के गांव लतीफपुर के रनहे वाले वीर सिंह की बेटी बेबी की शादी 2019 में दूधली के राहुल से हुई थी। यहां पर आकाश का भी आना-जाना था। आकाश को जीजा की बहन से प्रेम हो गया। दोनों ही परिवारों के द्वारा आकाश को काफी समझाया गया लेकिन वह नहीं माना। इसी बीच सोमवार को देर शाम तकरीबन साढ़े सात बजे राहुल अपने साथी रजनीश और अन्य युवक के साथ ससुराल पहुंचा। यहां उसने अपने सालों से बातचीत की। हालांकि नाराजगी के चलते उसने गोली बरसाना शुरू कर दी। आकाश के बाएं पैर की जांघ और सीने में गोली लगी है। वहीं इस बीच शुभम और चचेरे भाई गौतम के भी गोली लगी है। 

Latest Videos

पहले भी दोनों परिवारों के बीच हो चुका है विवाद 
फायरिंग की आवाज सुनने के बाद वहां काफी संख्या में लोग भी एकत्र हो गए। मौके पर पुलिस के पहुंचने के बाद घायलों को हस्तिनापुर सीएचसी ले जाया गया। वहां से उन्हें मवाना सीएचसी भेजा गया। इसके बाद घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया है। वहीं आकाश के चाचा सतीश ने बताया कि प्रेम प्रसंग का आरोप पूरी तरह से निराधार है। राहुल अपने साथियों के साथ कार से आया था और किसी बात पर नाराज होकर गोलीबारी की गई। वहीं पुलिस मामले में केस दर्ज कर जांच में जुटी हुई है। शुरुआती पूछताछ में पता लगा है कि आकाश के संबंधों का करीब छह माह पहले दोनों परिवारों को पता लगा था। उसके बाद से इज्जत की दुहाई देकर आकाश को समझाने का प्रयास किया जा रहा था लेकिन वह नहीं मान रहा था। पहले भी दोनों परिवारों के बीच में तनाव हो चुका है। 

बांके बिहारी मंदिर: संकरी गलियों को चौड़ा करने का प्लान, डीएम ने बनाई 8 सदस्यीय समिति

Share this article
click me!

Latest Videos

क्या बांग्लादेश के साथ है पाकिस्तान? भारत के खिलाफ कौन रह रहा साजिश । World News
'फिर कह रहा रामायण पढ़ाओ' कुमार विश्वास की बात और राजनाथ-योगी ने जमकर लगाए ठहाके #Shorts
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?
Atal Bihari Vajpayee की 100 वीं जयंती पर 'सदैव अटल' पहुंचे PM Modi, अर्पित की पुष्पांजलि
Kazakhstan Plane Crash: प्लेन क्रैश होने पर कितना मिलता है मुआवजा, क्या हैं International Rules