मेरठ में बाग में मिला युवक का गोली लगा शव, कई अहम सवालों के जवाब तलाश रही पुलिस

मेरठ में एक बाग में युवक का शव बरामद हुआ है। मृतक के सिर पर गोली लगी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। मामले में आगे की तफ्तीश जारी है। 

मेरठ: मवाना में परीक्षितगढ़ में शुक्रवार को मवाना मार्ग स्थित रजवाहे पास स्थित बाग में युवक का सिर में गोली लगा शव पड़ा मिला। इसके बाद इलाके में सनसनी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव की शिनाख्त को लेकर काफी प्रयास किया लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पाई। मामले में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इसी के साथ लोगों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि आखिर शव यहां तक कैसे पहुंचा। मामले में आसपास के क्षेत्रों में भी टीम जाकर शव की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। 

बाग में मिला युवक का गोली लगा शव
आपको बता दें कि परीक्षितगढ़ के मवाना मार्ग पर रजवाहे के सेवानिवृत्त दारोगा महेंद्र त्यागी का बाग है। जहां शुक्रवार को बाग में ठेकेदार ने 30 वर्षीय युवक का गोली लगा शव पड़ा देखा। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस को सूचना दी गई। शव की शिनाख्त को लेकर काफी प्रयास किए गए हालांकि सफलता हाथ नहीं लगी। युवक के सिर पर गोली लगी हुई थी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Latest Videos

मृतक के पास से मिली चाबी 
मृतक नीली जींस व पीली शर्ट पहने हुए हैं। पुलिस ने शव को मोर्चरी भेज दिया है। दारोगा की ओर से जानकारी दी गई कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी। मृतक की जेब से बाइक की चाबी भी बरामद हुई है। हालांकि आसपास उस चाबी की बाइक नहीं बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि शव कि शिनाख्त को लेकर आसपास के क्षेत्र में भी प्रयास किया जा रहा है। वहीं पुलिस यह भी खोजबीन में लगी हुई है कि शव यहां तक कैसे पहुंचा। 

ताजमहल में जगतगुरु परमहंस को रोके जाने पर हाईकोर्ट में दाखिल हुई याचिका, प्रवेश के साथ रखी गईं कई मांग

राज ठाकरे के विरोध में ब्रजभूषण शरण ने अयोध्या के संतों से मांगा समर्थन, विनय कटियार बोले- राम मंदिर सबके लिए

Share this article
click me!

Latest Videos

दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
महज चंद घंटे में Gautam Adani की संपत्ति से 1 लाख Cr रुपए हुए स्वाहा, लगा एक और झटका
UP bypoll Election 2024: 3 सीटें जहां BJP के अपनों ने बढ़ाई टेंशन, होने जा रहा बड़ा नुकसान!
'मणिपुर को तबाह करने में मोदी साझेदार' कांग्रेस ने पूछा क्यों फूल रहे पीएम और अमित शाह के हाथ-पांव?