
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मंगलवार शाम शराब के नशे में एक महिला मरीज के पति ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि शराब के नशे में युवक ने डॉक्टर और अस्पताल के स्टॉफ से अभद्रता करने लगा। जब उसका विरोध किया गया तो वह हाथापाई पर उतर आया। जिसके बाद कंट्रोल रूम ने मामले की सूचना पुलिस को दी। घटना की जानकारी के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंच कर युवक से उसका नाम-पता पूछती है तो वह पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गया। इसके बाद पुलिस ने युवक को अस्पताल में ही एक के बाद एक कई थप्पड़ जड़ दिए।
अस्पताल में भर्ती है युवक की पत्नी
बताया जा रहा है कि पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। यह मामला परतापुर के रिठानी में कायाकल्प अस्पताल है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, 30 वर्षीय महिला अस्पताल में भर्ती है। वहीं महिला का पति अपने एक साल के बेटे के साथ अस्पताल में मौजूद था। आरोप है कि कुछ देर बाद मौनू शराब के नशे में धुत होकर अस्पताल पहुंचता है। इसके बाद वह शराब के नशे में डॉक्टरों से गाली-गलौज करते हुए कहने लगा कि उसकी पत्नी मरने वाली है और डॉक्टर उसका सही से इलाज नहीं कर रहे हैं।
पुलिसकर्मियों से भी भिड़ गया युवक
इस घटना के दौरान परतापुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करने का प्रयास किया तो युवक पुलिस से ही भिड़ गया। इस दौरान युवक ने हाथापाई करते हुए पुलिस की वर्दी फाड़ डाली। इसके बाद पुलिस युवक को खींचते हुए अस्पताल के बाहर ले आई। अस्पताल के बाहर भी य़ुवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गया। बता दें कि अस्पताल से थाने लाने के दौरान युवक ने जमकर हंगामा किया। इंस्पेक्टर परतापुर बिरेंद्र बिसारे ने मामले की जानकारी देते हुए बताय़ा कि युवक कि पत्नी की हालत गंभीर है। जिसके चलते उसका डॉक्टरों से विवाद हो गया था। शराब के नशे में युवक ने हंगामा किया है। वहीं अस्पताल प्रशासन महिला मरीज को दूसरी जगह रेफर करने की बात कर रहा है।
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।