मेरठ में सास-बहु के बीच जमकर हुई मारपीट, थाने पहुंचने के बाद अचानक ही गायब हुए दोनों पक्ष

मेरठ की एक कॉलोनी में सास-बहू के बीच जमकर मारपीट हुई। विवाद के बाद दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए। हालांकि मामले में जब पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने की बात कही तो सभी लोग थाने से गायब हो गए। 

Gaurav Shukla | Published : May 6, 2022 11:50 AM IST

मेरठ: रोहटा रोड स्थित एक कॉलोनी में सास और बहू के बीच घरेलू बातों को लेकर जमकर विवाद हो गया। इस बीच जूतम पैजार तक की नौबत आ गई। मौके पर पड़ोसियों की भीड़ भी इकट्ठा हो गई। मामला इतना बढ़ा कि दोनों ही पक्ष थाने पहुंच गए। इसको लेकर पुलिस को भी जानकारी दी गई। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई को लेकर बात कही तो दोनों ही पक्ष थाने से चले गए। पुलिस का कहना है कि तहरीर आने के बाद कार्रवाई का जाएगी।

लॉकडाउन के दौरान हुई थी मुलाकात 
रोहटा रोड के रहने वाले युवक की शादी पहले लाकडाउन के दौरान गाजियाबाद निवासी युवती से मुलाकात हुई। आरोप है कि शादी के बाद से ही दंपत्ति के बीच विवाद शुरू हो गया। विवाहिता का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से उसके घरवाले शादी का सामान नहीं दे पाए थे। हालांकि उन्होंने नगद दो लाख रुपए दिए थे। मामले में पति और ससुराल वाले लगातार नगदी और दहेज का सामान लाने का दबाव बना रहे थे। इसका विरोध करने पर युवती की पिटाई की जाती थी। 

Latest Videos

पंचायत के बाद भी नहीं हुई शांति, थाने तक पहुंचा विवाद 
मामले में विवाहिता के ससुरालीजन और मायके के पक्ष में बातचीत कर माहौल बनाए रखने को लेकर भी पंचायत की गई। हालांकि इसके बावजूद दोनों में झगड़ा होता रहा। बताया जा रहा है कि इसी घरेलू कामकाज को लेकर दोनों ने कहासुनी हुई थी और उसके बाद यह गाली गलौज में तब्दील हो गई। घर का झगड़ा सड़क पर आया तो पड़ोसी और थाने तक बात पहुंच गई। हालांकि इस मामले में अभी तक दोनों ही पक्षों में से किसी ने भी तहरीर नहीं दी है। 

ज्ञानवापी परिसर में सर्वे और वीडियोग्राफी के लिए पहुंची टीम, जमकर हुई नारेबाजी के बाद पुलिस ने भीड़ को हटाया

रायबरेली में हैवान बने पिता ने बेटी का काटा गला, जानिए किस वजह से आहत होकर उठाया ऐसा कदम

Share this article
click me!

Latest Videos

तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
जम्मू के कटरा में PM Modi ने भरी हुंकार, शाही परिवार को धो डाला
कौन हैं मुकेश अहलावत? आतिशी की टीम सबसे ज्यादा इनकी चर्चा क्यों
पितरों को करना है प्रसन्न, घर में ही कर सकते हैं ये 10 उपाय । Pitra Paksh
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts