मेरठ में इनामी सनी काकरान ने घर में घुसकर एलएलबी छात्र को मारी गोली, 15 खोखे हुए बरामद

मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत फायरिंग की एक घटना सामने आई है। यहां इनामी बदमाश सनी काकरान ने एलएलबी की छात्र पर फायरिंग की। मामले में छात्र की मौत हो गई है। पुलिस छानबीन में जुटी हुई है। 

मेरठ: कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पावली खुर्द गांव में शुक्रवार को दिन निकलते ही फायरिंग की घटना सामने आई। तीन हमलावरों ने घर में घुसकर एलएलबी के छात्र पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। तकरीबन आधा दर्जन गोली छात्र के शरीर को भेद गई। फायरिंग के दौरान छात्र का छोटा भाई बच गया और वह मकान की दीवार कूदकर भाग गया। घायल छात्र को गढ़ रोड स्थित न्यूट्रिमा हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। पुलिस ने घटनास्थल से तकरीबन 15 खोखे बरामद किए हैं। मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ कर जानकारी हासिल करने का प्रयास किया जा रहा है। इंस्पेक्टर कंकरखेड़ा सुबोध कुमार सक्सेना का कहना है कि कई गोलियों से घाल प्रयाग चौधरी की उपचार के दौरान मौत हो गई। शव का पंचनामा कर मोर्चरी पहुंचाने की कार्रवाई की जा रही है। 

शोर सुनकर बाहर निकले परिजन 
कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत पावली खुर्द निवासी किसान निरंकार चौधरी ने जानकारी दी कि रोज की तरह ही सुबह तकरीबन 5.45 बजे उनके मकान के मुख्य दरवाजे खुले हुए थे। इस बीच पावली खुर्द गांव के निवासी पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज सनी काकरान पुत्र नगेंद्र अपने दो अज्ञात साथियों के साथ सीधे घर में घुस आया। वहां घर के पिछले कमरे में कंप्यूटर पर काम कर रहे निरंकार का 27 वर्षीय बेटा एलएलबी छात्र प्रयाग चौधरी पर उन्होंने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस बीच निरंकार का छोटा बेटा मयंक बाल-बाल बच गया। वह मकान की दीवार कूदकर फरार हो गया। फायरिंग में निरंकार समेत उनकी पत्नी और मयंक की पत्नी भी बाल-बाल बच गई। हमलावर मौके से खौफनाक वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए। 

Latest Videos

दो साल पहले खरीदी जमीन को लेकर था विवाद 
किसान निरंका चौधरी ने जानकारी दी कि उनकी बहन त्रिचला पत्नी विजयपाल निवासी हाईवे कंकरखेड़ा ने 2019 में नगेंद्र से दो बीघा जमीन खरीदी थी। इस जमीन पर निरंकार तभी से जोतने और बुवाई का काम कर रहा था। इसी के चलते नगेंद्र समेत उनका बेटा सनी काकरान रंजिश रखता था। पीड़ित पिता के अनुसार इसी रंजिश के तहत शुक्रवार को सनी ने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया। 

सीतापुर जेल से रिहा होने के बाद रामपुर पहुंचे आजम खान, अखिलेश ने लिखा- झूठे के लम्हे होते हैं, सदियां नहीं

बीजेपी सांसद के विरोध के बीच रामलला के दर्शन करने नहीं जाएंगे राज ठाकरे, जानिए क्या है कारण

Share this article
click me!

Latest Videos

Jharkhand Election Exit Poll: कौन सी हैं वो 59 सीट जहां JMM ने किया जीत का दावा, निकाली पूरी लिस्ट
दिल्ली चुनाव से पहले केजरीवाल को कोर्ट से लगा झटका, कर दिया इनकार । Arvind Kejriwal । Delhi HC
Maharashtra Jharkhand Exit Poll से क्यों बढ़ेगी नीतीश और मोदी के हनुमान की बेचैनी, नहीं डोलेगा मन!
शर्मनाक! सामने बैठी रही महिला फरियादी, मसाज करवाते रहे इंस्पेक्टर साहब #Shorts
SC on Delhi Pollution: बेहाल दिल्ली, कोर्ट ने लगाई पुलिस और सरकार को फटकार, दिए निर्देश