पश्चिम उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कैंसर मरीजों को लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। अब मेरठ में कैंसर के उपचार में सहायक माने जाने वाली रेडियोथैरेपी की सुविधा शूरु होने जा रही है।
मेरठ : पश्चिम उत्तर प्रदेश से संबंधित जिलों के मरीजों को अब कैंसर के उपचार में सहायक माने जाने वाली रेडियोथैरेपी की सिकाई के लिए दिल्ली,अलीगढ़ नहीं जाना पड़ेगा और न ही प्राइवेट अस्पतालों में इलाज के लिए मोटी रकम खर्च करनी होगी। बल्कि उन्हें ₹700 प्रति माह की दर से यह सुविधा मेरठ में ही उपलब्ध कराई जाएगी। जी हां मेरठ मेडिकल कॉलेज लाला लाजपत राय अस्पताल में ही यह उपचार उपलब्ध रहेगा।
35 रुपये में रोज़ और 700 रुपये में हर महीने इलाज
मेरठ मेडिकल कॉलेज के रेडियो थैरेपी विभाग के अध्यक्ष डॉ सुभाष सिंह ने एक प्रेस वार्ता में बताया कि 'यह मशीन कैंसर पीड़ित लोगों के लिए काफी सहायक होती है। जो मरीज खाने पीने में सक्षम नहीं रहते,जिन्हें बोतलों के माध्यम से ने खाना-पीना खिलाया जाता है। उनको सिकाई के बाद काफी राहत मिलती है। ऐसे में अब मेरठ मेडिकल कॉलेज में मात्र ₹35 प्रतिदिन और ₹700 प्रति माह में यह उपचार उपलब्ध कराया जाएगा। जिसमें आयुष्मान कार्ड के साथ ही गरीबी रेखा से नीचे वाले मरीजों को यह सुविधा मुफ्त मिलेगी।'
प्राइवेट हॉस्पिटल में होता है लाखों का खर्चा
इस बीमारी के लिए अगर किसा को प्रवाइट अस्पताल में इलाज के लिए जाना पड़ता है तो लाखों रुपये का खर्चा आता है। अगर सिकाई की बातकरें तो मरीज को बफ्ते में 5 दिन सिकाई करवानी पड़ती है। जिसमें लाखों रुपये का खर्चा आता है।
काफी तादात में कैंसर से पीड़ित आते है मरीज
कैंसर जैसा लाइलाज बीमारी की बातकरें तो इसकी तादात बहुत ज्यादा बढ़ती जा रही है और इसके इलाज में लोगों का घर-बार तक बिक जाता है। बताते चलें कि लगभग 8 वर्षों से यह मशीन मेडिकल कॉलेज में खराब पड़ी थी ना तो इसको चलाने के लिए कोई टेक्नीशियन था ना इसको सही कराया जा रहा था। लेकिन अब यह मशीन सही हो गई है और मरीजो को सिकाई के लिए कहीं भटकना नहीं पड़ेग।
कांग्रेस के कद्दावर नेता कपिल सिब्बल हाथ का साथ छोड़ साइकिल पर हुए सवार
मनचाहा दहेज न मिलने पर कई दिनों से नाराज था पति, पत्नी का रास्ता रोकने के बाद किया तेजाब से हमला