मेरठ: बदमाशों ने चोरी की वारदात को अनोखे अंदाज में दिया अंजाम, पासपोर्ट ऑफिस से कुछ यूं गायब किया कैमरा

Published : May 12, 2022, 11:10 AM IST
मेरठ: बदमाशों ने चोरी की वारदात को अनोखे अंदाज में दिया अंजाम, पासपोर्ट ऑफिस से कुछ यूं गायब किया कैमरा

सार

मेरठ के कैंट डाकघर में बदमाशों ने चोरी को अनोखे अंदाज में ही अंजाम दिया। पासपोर्ट कार्यालय से चोर डीएसएलआर कैमरा बिना ताला तोड़े ही ले गए। इतना ही नहीं दीवार में भी एक कुंबल नहीं है, जिस वजह से स्टाफ समेत सफाई कर्मचारी पर शक की सुई घूम रही है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ के कैंट डाकघर में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चोरी को एक अलग ही अंदाज में दिया। चोरी को अनोखे तरीके से अंजाम देते हुए कार्यालय का समान साफ कर दिया। जिसे देखकर सभी आश्चर्यचकित है। शहर के कैंट डाकघर स्थित पासपोर्ट कार्यालय में मंगलवार की देर रात बदमाशों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। यहां से बदमाशों ने दो डीएसएलआर कैमरे चोरी कर लिए। 

विदेश मंत्रालय को भेजी जा रही रिपोर्ट
इन डीएसएलआर कैमरों से पासपोर्ट बनवाने के लिए आने वालों का फोटों खींचा जाता था। चोरी के दूसरे दिन जब कर्मचारी पहुंचे तो कैमरा गायब था। इसकी सूचना पर सदर बाजार पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जानकारी ली। साथ ही पूरे प्रकरण की गंभीरता को लेते हुए विभाग द्वारा विदेश मंत्रालय को भी इस घटना की रिपोर्ट भेजी जा रही। डीएसएलआर कैमरा चोरी होने की वजह से अग्रिम आदेशों तक पासपोर्ट बनाने बंद कर दिए गए हैं।

बिना ताला टूटे ही कैमरा हो गया चोरी
मंगलवार की शाम पासपोर्ट कार्यालय के कर्मचारी प्रशांत चौधरी कार्यालय बंद करके चले गए थे। सुबह जब आए तो उन्होंने लोगों को बुलाना शुरू किया। जैसे ही वह अपने कंप्यूटर पर बैठे तो कैमरे गायब मिले। इसकी जानकारी प्रशांत ने सबसे पहले पवन को दी, जो आनन-फानन में पहुंचकर देखा तो कैमरा नहीं था। इसकी जानकारी सदर बाजार पुलिस को दी गई तो मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की तो सामने आया कि दीवारों में कोई कुंबल तक नहीं, न ही ताले टूटे हुए थे, फिर यह चोरी हुई कैसे। एएसपी कैंट ने सदर बाजार पुलिस को गंभीरता से जांच कर कार्रवाई के निर्देश दिए। 

आसपास के सीसीटीवी फुटेज जा रहे खंगाले
कैमरे की चोरी जिस प्रकार हुई है उससे पुलिस ने गंभीरता से जांच करने के आदेश तो दिए वहीं सफाई कर्मचारी, स्टाफ पर भी शक की सुई लगातार घूम रही है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। चोरी हुए दोनों कैमरों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपये बताई जा रही है। इंस्पेक्टर सदर बाजार देव सिंह रावत ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। पूरे प्रकरण की जांच पड़ताल की जा रही है। उसी के बाद सख्त कार्रवाई की जाएगी। आगे बताया कि इसके लिए आसपास के सीसीटीवी फुटेज भी देखे जा रहे है। 

घर के बाहर कूड़ा डालने से मना करने पर दबंगों ने युवक को बेरहमी से पीटा, तहसील कार्यालय में जाकर उठाया बड़ा कदम

बहन का अश्लील वीडियो दिखाकर भाई को करता था परेशान, दोस्तों के साथ प्लानिंग करके पड़ोसी को उतारा मौत के घाट

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

बांके बिहारी मंदिर में शॉल पर गिरी अंगूठी और बदल गया मन...भगवान की दुल्हन बन गई पिंकी शर्मा
इंडिगो फ्लाइट लेट, फिर कैंसल! 5 घंटे की टेंशन ने छीन ली जान, अस्पताल में तोड़ा दम