मेरठ में SP नेता के घर में रातभर छिपे रहे बदमाश, सुबह परिवार को बंधक बनाकर 30 मिनट में यूं दिया लूट को अंजाम

Published : Nov 15, 2022, 01:35 PM IST
मेरठ में SP नेता के घर में रातभर छिपे रहे बदमाश, सुबह परिवार को बंधक बनाकर 30 मिनट में यूं दिया लूट को अंजाम

सार

यूपी के मेरठ जिले में बदमाशों ने सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती डाली। उससे पहले पूरे परिवार को बंधक बनाकर उनके साथ मारपीट की। करीब तीस मिनट में बदमाश आठ लाख कैश और सोने-चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में मंगलवार की सुबह डकैती का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल यहां के समाजवादी पार्टी के नेता के घर डकैती डाली है। इतना ही नहीं बदमाश पूरी रात नेता के घर में छिपे रहे और सुबह होते ही पूरे परिवार को बंधक बनाकर लूट को अंजाम दिया। सिर्फ तीस मिनट के अंदर पूरे घर में बनी अलमारियों को खंगाल डाला और सब जगह से जेवर व नगद लेकर फरार हो गए। ऐसा बताया जा रहा है कि कुल आठ लोग घर में डकैती करने आए थे। उनके जाने के बाद नेता ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

ताला लगा होने की वजह से बदमाशों ने किया इंतजार
जानकारी के अनुसार शहर के गंगानगर इलाके में सपा नेता श्रवण चौधरी के घर डकैती डाली। इस इलाके के अमन विहार कॉलोनी में श्रवण चौधरी अपने परिवार के साथ रहते हैं। वहीं मवाना रोड पर उनकी बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। सोमवार की रात बदमाश मेन गेट से अंदर घुसे और नीचे वाले हिस्से में सुबह तक छिपे रहे। सपा नेता श्रवण अपने परिवार के साथ मकान की पहली मंजिल पर रहते हैं। वहां के जीने पर ताला लगा हुआ था इसलिए बदमाशों ने सुबह तक होने का इंतजार किया। सुबह सुबह साढ़े पांच बजे जैसे ही श्रवण नीचे उतरकर आए और लाइट जलाई तो बदमाशों ने उन्हें दबोच लिया।

सपा नेता के बेटे से बदमाशों ने बोला झूठ
बदमाशों ने सपा नेता श्रवण कुमार को पकड़ लिया और फिर दो बदमाश पहली मंजिल पर पहुंचे। बदमाशों ने श्रवण के बेटे कुलदीप व उनकी बहू अनु से कहा कि तुम्हारे पापा को हार्ट अटैक आया है। कुलदीप जैसे ही नीचे उतरकर आया तो बदमाशों ने उसे भी धर दबोचा। इसके बाद बदमाश श्रवण और उनके बेटे कुलदीप को ऊपर लेकर पहुंच गए। तीनों के हाथ-पैर बदमाशों ने बांध दिए। उन्होंने सपा नेता की बहू से पूछा कि जेवर और चाबियां कहां रखी हैं। 

परिवार के लोगों को बदमाशों ने दी धमकी
बदमाशों ने करीब तीस मिनट में ही पूरे घर की आलमारियां देख लीं। उन्होंने जेवर और नगद इकट्ठा किया। उसके बाद घर से ही मिले एक बैग में रखकर भाग निकले। इसके अलावा उन्होंने परिवार को धमकी भी दी कि ज्यादा स्मार्टनेस दिखाई, तो जान से जाओगे। बदमाश उसके बाद नेता के घर से फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद सपा नेता ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। बता दें कि सपा नेता श्रवण किठौर विधायक और पूर्व मंत्री शाहिद मंजूर के करीबी हैं। सूचना पर पुलिस पहुंची और सपा नेता पूरी वारदात के बारे में बताया। सपा नेता ने बताया कि घर में रखे आठ लाख कैश और सोने-चांदी के जेवरात बदमाश ले गए हैं। फिलहाल पुलिस ने आस-पास में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखकर बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है।

जानिए कौन है आकाश सक्सेना जिन्हें बीजेपी ने रामपुर उपचुनाव में बनाया प्रत्याशी, आजम खां से है पुराना विवाद

जानिए कौन हैं रघुराज सिंह शाक्य? बीजेपी ने मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव के खिलाफ लगाया है दांव

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

गोरखपुर जनता दर्शन में CM योगी का आश्वासन: हर जरूरतमंद को मिलेगा आवास और उपचार में आर्थिक सहायता
Human Rights Day: UP मानव अधिकार आयोग में भव्य समारोह, न्यायमूर्तियों ने रखे अपने विचार