16 घंटे और 2 हत्या: कहीं 2 हजार रुपए तो कहीं भाभी के सामने बेइज्जती, दोस्त और भाई ने किया रिश्तों का कत्ल

Published : Nov 01, 2022, 01:47 PM IST
16 घंटे और 2 हत्या: कहीं 2 हजार रुपए तो कहीं भाभी के सामने बेइज्जती, दोस्त और भाई ने किया रिश्तों का कत्ल

सार

यूपी के मेरठ में 16 घंटे के भीतर 2 हत्याओं से दहशत का माहौल है। आखिर अपने ही अपनों के कातिल क्यों बन गए इसको लेकर कई सवाल भी खड़े हुए। पुलिस ने खुलासा करते हुए बताया कि भाभी के सामने बेइज्जती और पैसे उधार मांगने को लेकर यह वारदात हुई। 

मेरठ: जनपद के लिसाड़ी गेट इलाके में 16 घंटे के अंदर दो हत्याओं से दहशत का माहौल है। इसके पीछे की वजह तलाशने के दौरान चौंकाने वाली हकीकत सामने आई। पड़ताल में सामने आया की मीट कारोबारी की हत्या उसके ही छोटे भाई ने सिर्फ इस वजह से की क्योंकि बड़े भाई ने पत्नी (आरोपी की भाभी) के सामने उसे बेइज्जत कर दिया था। वहीं दूसरी ओर 18 साल के आदिल का मर्डर उसके दोस्त ने महज 2 हजार रुपए के लिए किया। 

केस 1- महज 2 हजार के लिए रोज फोन बना हत्या की वजह 
लिसाड़ी गेट के फतेहउल्लापुर के रहने वाला 18 वर्षीय आदिल कपड़े बेचने के साथ में पढ़ाई भी करता था। दिसंबर में वह सउदी जाने की तैयारी में था। इसी के चलते हापुड़ रोड पर जमुनानगर निवासी दिल्लू उर्फ दिलशाद ने आदिल से 2 हजार रुपए लिए थे। आरोपी दिल्लू ने पैसे देने से इंकार किया। इसके बाद शाम को आरोपी दिल्ली ने आदिल को फोन कर कहा कि अपने पैसे ले जाना। आदिल अपने दोस्त साजिद के साथ लिसाड़ी गेट के रोशनी कॉलोनी में पहुंचा। वहां मौजूद दिल्ली ने अपने साथियों के साथ पिस्टल से गोली मार दी। यह गोली आदिल के पेट के पास लगी, जबकि दूसरे साथी साजिद के कूल्हे के पास गोली लगी। गौर करने वाली बात है कि दिल्लू और आदिल दोनों ही दोस्त थे। मामले में पुलिस ने आरोपी दिल्लू को गिरफ्तार किया जिसके बाद यह खुलासा हुआ। दिल्लू ने कहा कि आदिल उसे रोज पैसे के लिए कॉल करता था इसीलिए उसने गोली मारकर दोस्त की हत्या की।

केस 2- भाभी के सामने थप्पड़, अपमान के चलते ली भाई की जान
लिसाड़ीगेट के रशीदनगर के निवासी 35 साल का फुरकाम मीट का सप्लाई काम करता था। उसकी रशीदनगर में मीट की दुकान भी है। फुरकान की शादी 12 साल पहले हापुड़ की रहने वाली नसरीन के साथ हुई थी। छोटे भाई रिजवान ने जानकारी दी कि फुरकान शराब पीकर मुझे परेशान करता था। भाभी भी अपने पति फुरकान की ही पक्ष लेती थी। रिजवान ने कई बार इसका विरोध किया। इसी के चलते छोटे भाई रिजवान को थप्पड़ मार दिया था। छोटे भाई रिजवान ने पुलिस से कहा कि उसके और भाई के बीच यह विवाद था कि वह आए दिन शराब पीकर परेशान करता था और उससे यह सहन नहीं हो रहा था। एक सप्ताह पहले भाभी नसरीन सफाई कर रही थी तो चप्पल गंदी होने पर वह बोल पड़ी। उसके बाद फुरकान ने उसे थप्पड़ मार दिया। भाभी ने भी उससे कह दिया कि स्वाद चख लिया। इसी को लेकर उसने भाई की हत्या कर दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने ग्रेटर नोएडा में किया वाटर वीक का उद्घाटन, राज्यपाल और सीएम योगी रहे मौजूद

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

यूपी बीजेपी का नया प्रदेश अध्यक्ष कौन? खरमास से पहले 14 दिसंबर को होगा ऐलान
योगी सरकार की अभ्युदय कोचिंग: 23 हजार से ज्यादा युवाओं को मुफ्त तैयारी का बड़ा अवसर