मैनेजर की गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या का मेरठ पुलिस ने किया बड़ा खुलासा, हत्यारों ने खुद बताई पूरी कहानी

यूपी के जिले मेरठ में गर्भवती पत्नी और बेटे की हत्या का पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने मैनेजर की बहनोई को गिरफ्तार कर पूछताछ की जिसके बाद हत्यारों ने पूरी कहानी बताई कि किस तरह से उन्होंने हत्या की घटना को अंजाम दिया।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में पीएनबी बैंक के मैनेजर की आठ महीने की गर्भवती पत्नी और पांच साल के बेटे की हत्या के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है। शहर के दोहरे हत्याकांड में पुलिस का दावा है कि हस्तिनापुर में बैंक मैनेजर की पत्नी शिखा और बेटे रुद्रांश की हत्या उनके बहनोई हरीश ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर की है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया गया है। डबल मर्डर में पुलिस द्वारा पूछताछ में पता चला है कि हत्या के बाद दो आरोपी शिखा की स्कूटी से मेरठ होते हुए नोएडा पहुंच गए थे।

बैंक मैनेजर के बहनोई ने स्वीकारा हत्या का गुनाह
शहर के हस्तिनापुर में रामलीला ग्राउंड के पास बिजनौर के जलीलपुर में पीएनबी बैंक के मैनेजर संदीप कुमार का घर है। बीते सोमवार को संदीप की आठ महीने की गर्भवती पत्नी शिखा और पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या कर दी गई थी। उसके बाद दोनों के शव को अलग-अलग कमरों के बेड के अंदर बंद कर दिया गया था। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपियों ने मुख्य गेट पर ताला भी लगा दिया था। इस मामले में एसएसपी रोहित सिंह सजवाण का कहना है कि बैंक मैनेजर संदीप कुमार के बहनोई हरीश ने गुनाह को स्वीकार कर लिया गया है। उसी ने बताया कि उसके दो साथी शिखा की स्कूटी से ही नोएडा गए।

Latest Videos

हत्यारे शिखा की दोपहर से कर रहे थे रेकी
दरअसल संदीप कुमार का अपने बहनोई हरीश से मनमुटाव था। उसने हरीश से कहा था कि वह उसके परिवार से दूर रहे। इसी बात की रंजिश निकालने के लिए हरीश और उसके साथियों ने पहले शिखा और फिर पांच साल के बेटे रुद्रांश की हत्या की। उसके बाद घर से नकदी और जेवरात लेकर फरार हो गए। मां-बेटे की हत्या में पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि हरीश ओर उसके साथी सोमवार सुबह से ही रेकी कर रहे थे। शिखा स्कूल में बेटे को लेने गई तो दो बदमाश उसके पीछे गए थे। सोमवार वाले दिन का भी पुलिस को एक फुटेज मिला है जिसमें दोनों बदमाश शिखा के पीछे जाते दिखाई दिए हैं।

शिखा के पिता और पति ने बोली ये बात
इतना ही नहीं सोमवार की दोपहर 12 बजे शिखा अपने घर से कस्बे के आशीर्वाद होटल पर दूध लेने के लिए गई तब भी संदिग्ध हत्यारे कुछ दूरी पर खड़ी हुए थे। पुलिस ने इस मामले में बैंक मैनेजर के भाई दीपक, चचेरे भाई अरूण समेत नौ लोगों को हिरासत में ले रखा है। बुधवार की देर रात पुलिस ने इन लोगों से भी पूछताछ की है। अभी भी पुलिस हत्या से जुड़े सुबूत खंगालने में जुटी हुई है। वहीं संदीप और शिखा के पिता का कहना है कि हत्यारोपी कोई भी हो, वह बेनकाब होना चाहिए। 

103 साल पुरानी उर्दू रामायण का हो रहा डिजिटलीकरण, जानिए किस यूनिवर्सिटी की लाइब्रेरी में मौजूद है इकलौती प्रति

Share this article
click me!

Latest Videos

कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
फर्स्ट टाइम तिरुपति बालाजी के दरबार पहुंचे Arvind Kejriwal, बताया क्या मांगी खास मन्नत
अब नहीं चलेगा मनमाना बुलडोजर, SC के ये 9 रूल फॉलो करना जरूरी । Supreme Court on Bulldozer Justice
वोटिंग के बीच नरेश मीणा ने SDM को ही मार दिया थप्पड़, जानें वायरल वीडियो का पूरा सच
SDM थप्पड़कांड के बाद हर तरफ बवाल, ठप हो गया राजस्थान और नरेश मीणा को घसीटते हुए ले गई पुलिस