मेरठ पुलिस ने सोतीगंज के कबाड़ियों को लेकर एक्शन तेज करने का प्लान बना लिया है। पुलिस जीशान पव्वा समेत 18 कबाड़ियों की संपत्ति को जब्त करने का पूरा प्लान बना रही है। इसको लेकर लगातार तैयारी जारी है।
मेरठ: सोतीगंज में 18 कबाड़ियों की संपत्ति को जब्त करने की तैयारी पुलिस के द्वारा की जा रही है। इन 18 कबाड़ियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके बाद इनकी प्रॉपर्टी को भी चिन्हित किया जा रहा है। ज्ञात हो कि इससे पहले इकबाल कबाड़ी, हाजी गल्ला, राहुल काला की संपत्ति को भी जब्त किया जा चुका है।
इन लोगों के खिलाफ दर्ज है मुकदमा
गौरतलब है कि सदर बाजार पुलिस ने जीशान उर्फ पव्वा का गैंग डीसीआरबी में पंजीकृत कराया गया था। इसके साथ ही मामले को लेकर सदर थाने में गैंगस्टर का मुकदमा भी दर्ज किया गया था। मामले में जीशान पव्वा के साथ मोहसीन पुत्र समशुद्दीन उर्फ कल्लू, सुहैल उर्फ शीला, जावेद, अफजाल, सलीम उर्फ टरबो, साजिद उर्फ घोड़ा, आबिद, उजेर, साजिद, परवेज उर्फ पहाड़ी, जुनैद उर्फ जुन्नू, अरशद उर्फ लंगडा, साकिब उर्फ गद्दू, सोनू उर्फ तोतला, साजिद, नौशाद उर्फ बिहारी, मोहसीन के खिलाफ भी गैंगस्टर एक्ट का मुकदमा दर्ज हुआ था।
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार दी जा रही दबिश
इस पूरे मामले में सदर बाजार थाने से विवेचना लालकुर्ती इंस्पेक्टर अतर सिंह को ट्रांसफर की गई है। मामले में लालकुर्ती इंस्पेक्टर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगातार दबिश दी जा रही है। यदि आरोपी गिरफ्तारी नहीं देते हैं तो जल्द ही उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कराया जाएगा। वहीं इस बीच आरोपियों की प्रॉपर्टी को चिन्हित करना भी शुरू कर दिया गया है। मामले में जल्द ही उनकी संपत्ति को कुर्क भी किया जाएगा।
मामले को लेकर एक ओर जहां पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर लगी हुई हैं तो वहीं दूसरी और उनकी संपत्ति को कुर्क करने की तैयारी भी लगातार जारी है।