मेरठ में विधायक और महापौर के लापता होने के लगे पोस्टर, वोट लेने के बाद नहीं आ रहा कोई नजर, जानें पूरा मामला

Published : Sep 25, 2022, 04:42 PM IST
मेरठ में विधायक और महापौर के लापता होने के लगे पोस्टर, वोट लेने के बाद नहीं आ रहा कोई नजर, जानें पूरा मामला

सार

यूपी के मेरठ जिले में लोगों ने सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा वोट लेने के बाद लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है। इस तरह से लिखे पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए। लोगों का कहना है कि वोट लेने के बाद कोई नजर नहीं आ रहा है।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के जिले मेरठ में हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां पर सपा विधायक और महापौर की गुमशुदगी को लेकर पोस्टर लगाए गए है और उनकी तलाश जारी है। लोगों का कहना है कि महापौर और विधायक यूपी विधानसभा चुनाव में वोट लेने के बाद से नजर नहीं आ रहे है। दरअसल इलाके में भारी बारिश की वजह से जलभराव की समस्या के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं लोग बिमारियों से भी जूझ रहे हैं। उसके बावजूद विधायक और महापौर क्षेत्र का हाल जानने के लिए तक नहीं पहुंच रहे हैं। 

विधायक और महापौर से लोगों ने किए सवाल 
जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र का है। यहां सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा वोट लेने के बाद लापता हैं उनकी तलाश की जा रही है का लिखा पोस्टर दीवारों पर चस्पा कर दिए। स्थानीय लोग बदहाल जिदंगी पर मजबूर हैं। लोगों का कहना है कि दोनों ही विधायक और महापौर यह बताएं कि बच्चे स्कूल कैसे जाएं। सिर्फ यहीं नहीं नमाज अदा करने के लिए कैसे जाएं, व्यापार ठप हो गया क्योंकि दुकानें बंद पड़ी हैं। इस तरह के कई सवाल लोग विधायक और महापौर से कर रहे है।

लोगों ने पोस्टर लगाने को लेकर बताई मजबूरी
क्षेत्रवासियों का कहना है कि चुनाव के दौरान विधायक और महापौर घर-घर पहुंचते है लेकिन आज जब जनता परेशान है तो दोनों गुमशुदा हो चुका हैं। इस थाना के कांच वाले पुल पर क्षेत्र के लोगों ने पूरी गली में सपा विधायक रफीक अंसारी और महापौर सुनीता वर्मा की गुमशुदगी के पोस्टर लगा दिए। ऐसा करने पर लोगों ने अपनी मजबूरी बताई है और उनका कहना भी यहीं है कि मजबूर होकर पोस्टर लगाने पड़े हैं। नगर निगम अधिकारी और जनप्रतिनिधि कोई भी समस्या सुनने के लिए तैयार नहीं है। जल भराव की समस्या से क्षेत्र में बीमारी का माहौल बना हुआ है। इस उपाय से शायद वह मिल जाए और परेशानियों से जूझ रही जनता के लिए कोई तरीका निकाले।

'अरे प्लीज रुक जाओ, अब कभी लड़ाई नहीं करेंगे' चीखती रही पत्नी और पति ने लगा ली फांसी

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

Lucknow Weather Today: क्या अभी और ठिठुरेंगे लखनऊ वाले? जानें कैसा रहेगा राजधानी का मौसम
Noida Weather Today: क्या नोएडा में बिगड़ेगा मौसम? जानें कोहरा और ठंड का लेटेस्ट अपडेट