गो-तस्कर अकबर बंजारा के खौफनाक सच ने सुरक्षा एजेंसियां को भी किया अलर्ट, इस तरह आईएसआई को पहुंच रहा था पैसा

मेरठ के गो-तस्कर भाइयों का पूरा चिट्ठा सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। लगातार ये पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिर उनको किन सफेदपोशों का संरक्षण प्राप्त था।

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद के गो-तस्करों का आईएसआई से कनेक्शन और इससे होने वाली कमाई का टेरर फंडिंग में इस्तेमाल किए जाने के बाद सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट हो गई हैं। इन लोगों को किन सफेदपोशों का संरक्षण था इसका पता भी लगाया जा रहा है। मेरठ पुलिस ने भी अकबर, सलमान और शमीम के 8 मोबाइल फोन की सीडीआर निकालने की भी बात कही है। इसी के साथ उनके बैंक खातों और संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी गई है। इन खातों से हुए तमाम लेनदेन को लेकर जांच की जा रही है। 

मेरठ से बी-वारंट पर लेकर गई थी टीम
आपको बता दें कि फलावदा स्थित बंजारन मोहल्ला के रहने वाले अकबर बंजारा और उसका भाई मंगलवार को असम में पुलिस कस्टडी में हुए हमले में मारा गया। यह घटना उस उग्रवादी हमले के दौरान सामने आई जब असम पुलिस 14 अप्रैल को अकबर व सलमान को मेरठ से बी-वारंट पर लेकर गई थी। असम पुलिस की ओर से दावा किया गया है कि उग्रवादियों के हमले में मारे जाने से पहले इन दोनों ही गो-तस्कर भाईयों से अहम सुराग मिल चुके थे। अकबर के नेटवर्क का लिंक पाकिस्तान की आईएसआई से भी था। वह गो-तस्करी से अर्जित धन को आईएसआई और कुछ चरमपंथी संगठनों को भी पहुंचाता था। 

Latest Videos

विदेशों तक फैला था नेटवर्क
सुरक्षा एजेंसियों के द्वारा फलावदा पुलिस से अकबर बंजारा और उसके परिवार की कहानी के बारे में जानकारी हासिल की गई। वह तकरीबन सात साल से अवैध तरीके से गोमांस की तस्करी कर रहा था। असम के रेड्डी गैंग से संबंध बनने के बाद उसका नेटवर्क विदेशों तक भी फैल गया। 

अखिलेश यादव को मौर्य, कुशवाहा, शाक्य, सैनी समाज का विरोधी बताकर सपा नेता ने दिया इस्तीफा

गोरखपुर: सीएम योगी ने विधानसभा चुनाव में खर्च किए 19.81 लाख, इस प्रत्याशी ने जमानत राशि से भी कम किया व्यय

Share this article
click me!

Latest Videos

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का क्या करने का मन अभी भी करता है...
क्या आप अच्छे स्टूडेंट थे? MODI की स्कूलिंग लाइफ की कहानी, क्यों PM के गांव वडनगर गए चीनी राष्ट्रपति
PM मोदी ने तोड़ा मिनिमम गवर्नमेंट-मैक्सिमम गर्वनेंस का सबसे बड़ा MYTH
कंफॉर्ट के लिए क्यों अनफिट हैं मोदी? PM ने बताया- कैसे फेल हो सकती है लाइफ की गाड़ी का ब्रेक
पैसा vs पॉलिटिक्सः PM मोदी ने बचपन की एक घटना से दिया इस सवाल का करारा जवाब