मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

Published : May 10, 2022, 02:30 PM IST
मेरठ में शादी के दौरान रोटी बना रहे युवक ने की ये शर्मनाक हरकत, वीडियो ने पहुंचाया सलाखों के पीछे

सार

मेरठ में एक युवक का शादी समारोह के दौरान रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो सामने आने के बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले को लेकर लोगों की जमकर नाराजी देखने को मिल रही है। 

मेरठ: शादी समारोह के दौरान एक बार फिर रोटी पर थूक लगाने का वीडियो सामने आया है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह पूरा मामला मेरठ के अतरौली गांव से सामने आया। जहां पहले भी आस-पास के क्षेत्रों से पहले ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। इस हरकत को अंजाम देने वाले युवक का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा वीडियो 
आपको बता दें कि मेरठ के खरखौदा में अतराडा गांव निवासी नरेश कुमार की बेटी की शादी सोमवार को थी। इसी बीच शादी में नान रोडी बनाने का काम हापुड़ निवासी फिरोज पुत्र वाजिद को दिया गया था। फिरोज ने रोटी बनाते वक्त उसमें जमकर थूका। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने के साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। 

 

मामले को लेकर थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार दुबे का कहना है कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाएगी। इस बीच रोटी पर थूक लगाते हुए भाजपाइयों ने कहा कि आरोपित पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाए। इसी को लेकर कार्यकर्ता थाने भी पहुंचे। 

पहले भी सामने आए थे ऐसे मामले 
इस तरह के मामले बीते वर्ष दिसंबर को नंगलाताशी में सगाई के दौरान तंदूर की रोटी बनाने के दौरान थूकने का मामला सामने आया था। उस दौरान वहां भी मेहमानों ने तंदूर की रोटी बना रहे युवक का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था। पुलिस ने मामले में आरोपी नौशाद को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया था। बागपत में भी इसी साल जनवरी में रोटी में थूक लगाने का मामला सामने आया था। जहां खेकड़ा में एक होटल में संप्रदाय विशेष के युवक थूक कर तंदूरी रोटी बनाने का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ था। आक्रोशित लोगों ने कोतवाली पर पहुंचकर जमकर हंगामा किया था। 

हमीरपुर में शादी समारोह में आई बच्ची खेत से हुई बरामद, शराबी युवक ने पार की हैवानियत की सारी हद

अमेठी पहुंची स्मृति ईरानी ने गन्ने का जूस पीकर राहुल के नाम पर ली चुटकी, इस बात को सुनकर सभी ने लगाए ठहाके

PREV

उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

UP में 5 नाबालिग लड़कियों पर पुलिस ने क्यों दर्ज किया FIR? मामला संगीन है...
Kanpur Weather Today: कानपुर में बदलेगा मौसम का मिजाज, दिन में गर्म और रात में हल्की ठंड