
मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक 14 वर्षीय किशोर की सिर कटी लाश मिलने के बाद दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार बहन के प्रेम संबंधों में बाधक बने भाई को रास्ते से हटाने के लिए दोनों आरोपियों ने इस हत्याकांड को अंजाम दिया था। जिसके बाद किशोर का शव बरामद किया गया था।
नदीम और फैजल को किया गया गिरफ्तार
गौरतलब है कि जानी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक किशोर की सिर कटी हुई लाश बरामद हुई है। इसके बाद तफ्तीश में मृतक की पहचान सिवालखास निवासी अनस पुत्र अनीस के रूप में हुई है। पुलिस ने 24 घंटे के भीतर तफ्तीश कर आरोप नदीम और फैजल को गिरफ्तार किया है। उनकी निशानदेही पर ही अनस का कटा हुआ शव जंगल से बरामद किया गया। पुलिस ने खुलासे में बताया कि मृतक की बहन से अवैध संबंधों के चलते इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया।
अनीस को बहला-फुसलाकर ले गए थे आरोपी
एसपी देहात की ओर से मामले की जानकारी देते हुए बताया गया कि आरोपी नदीम और फैजल ने शुक्रवार की शाम को अनस को बहला फुसलाकर अपने साथ ले गए। अनस की वहां बेरहमी से पिटाई की गई। इसके बाद भी मन नहीं भरा तो उसका सिर कलम कर शव को फेंककर वह फरार हो गए। पूछताछ में सामने आया कि फैजल की दोस्ती अनस की बहन से थी। इसी के साथ नदीम के भी संबंध उसकी बहन से हो गए।
नदीम अक्सर कहता रहा था कि वह अनस की बहन से ही शादी करेगा। हालांकि अनस इसका विरोध करता था। इसी कड़ी में दोनों ने अनस को रास्ते से हटाने के लिए इस हत्या की साजिश रची। इसके बाद इस घटना को अंजाम दिया गया।
सदर विधायक की गाड़ी ने लखीमपुर खीरी में दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत
अमेठी में बारात से वापस आ रहे लोग हादसे का शिकार, ट्रक और बोलेरो की टक्कर के बाद 6 की हुई मौत
उत्तर प्रदेश में हो रही राजनीतिक हलचल, प्रशासनिक फैसले, धार्मिक स्थल अपडेट्स, अपराध और रोजगार समाचार सबसे पहले पाएं। वाराणसी, लखनऊ, नोएडा से लेकर गांव-कस्बों की हर रिपोर्ट के लिए UP News in Hindi सेक्शन देखें — भरोसेमंद और तेज़ अपडेट्स सिर्फ Asianet News Hindi पर।