आंधी के बाद पेड़ गिरने से सिपाही की मौत, घर पर परिजन करते रहे गए इंतज़ार

मेरठ में अवकाश लेकर साथी के साथ अपने घर लौट रहे यूपी पुलिस के एक सिपाही की आंधी के कारण पेड़ गिरने से मौत हो गई है। इस हादसे में सिपाही का साथी घायल हो गया है।

Asianet News Hindi | Published : May 21, 2022 11:56 AM IST

मेरठ : मुरादाबाद से अवकाश लेकर साथी के साथ घर लौट रहे यूपी पुलिस के एक सिपाही के ऊपर गढ़ रोड पर शुक्रवार को आंधी में पेड़ गिर गया, जिससे उपचार के दौरान आनंद अस्पताल में सिपाही की मौत हो गई, जबकि साथी सिपाही घायल हो गया है। वहीं दूसरी ओर मेरठ में अंकित की मौत के बाद परिवार के लोगों में मातम छा गया है। वहीं गांव के लोग भी गमजदा है।

यह है पूरा मामला
मेरठ के लिसाड़ी गांव निवासी अंकित कुमार (24 साल) पुत्र सुरेंद्र सिंह 2019 में पीएसी में सिपाही पद पर भर्ती हुए थे। इस समय अंकित मुरादाबाद में 9वीं वाहिनी में तैनात थे। शुक्रवार को अंकित अपने साथी सिपाही सचिन के साथ अवकाश लेकर मेरठ में अपने घर आ रहे थे। दोनों बाइक से मुरादाबाद होते हुए  मेरठ जा रहे थे। उसी बीच तेज़ आंधी से सड़क किनारे पेड़ टूटकर बाइक पर गिर गया, जिसमें अंकित गंभीर रूप से घायल हो गया। और सचिन को चोट तो आई है लेकिन कम आई है। दोनों को घायल अवस्था में आनंद हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां शनिवार को उपचार के दौरान अंकित की मौत हो गई है।

Latest Videos

सिपाही अंकित ने पहना था हेलमेट
सिपाही अंकित ने बाइक पर हेलमेट लगा रखा था। रास्ते में भयानक आंधी आने की वजह पेड़ टूटकर गिरा पड़ा और अंकित पेड़ के नीचे बाइक समेत दब गया था। दूसरे साथी सचिन ने शोर मचाया तो आसपास के लोगों  की मदद से उसको बाहर निकाला गया और मेरठ मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां हालत गंभीर देखते हुए आनंद अस्पताल रैफर कर दिया था। अंकित दो भाइयों में बड़ा था। परिवार में तीन बहन हैं। पिता सुरेंद्र सिंह ने मजदूरी करके बेटे अंकित को पढ़ाया था। अंकित की मौत के बाद परिवार के लोग गमजदा है।

प्रेमी के बुलाने पर प्रेमिका ने मिलने से किया इंकार, आहत होकर युवक ने दिया बड़ी वारदात को अंजाम

उत्तराखंड: 22 मई से खुलेंगे हेमकुंड साहिब के कपाट, हजारों की संख्या में यात्रियों का पहला जत्था हुआ रवाना

 

Share this article
click me!

Latest Videos

कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts